IND W vs PAK W: भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के अपने पहले मुकबाले को अपने नाम कर लिया है. उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को 59 रनों से चूल धटाई. अब उनकी निगाहें पाकिस्तान को हराने पर लगी हुई है.
IND W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. यह मैच कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इंडियन टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत श्रीलंका की टीम को धूल चटाई है. दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय महिला टीम की निगाहें पाकिस्तान को धूल चटाने पर है. ऐसे में इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?
मंधाना और प्रतिका कर सकती हैं ओपनिंग
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल को दी जा सकती है. मंधाना विस्फोटक बल्लेबाजी में कमाल हैं और वह अच्छी लय में भी दिखाई दे रही हैं. दूसरी ओर प्रतिका क्रीज पर जमकर बैटिंग करती हैं और उनकी तकनीक भी बेहद शानदार है. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर हरलीन देओल को मौका दिया जा सकता है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 48 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Ind vs Wi Test: भारत का बना दबदबा, वेस्टइंडीज हुई ढेर, क्या तीसरे दिन भी भारत की जीत तय?
मिडिल ऑर्डर पर भी टिंकी निगाहें
इसके साथ ही चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर को जगह मिल सकती है. जेमिमा रेड्रिगेज को 5वें स्थान पर उतारा जा सकता है. वनडे क्रिकेट में वह रन बनाने के लिए जूझ रही हैं. हालांकि, कप्तान और टीम मैनेजमेंट उन पर एक बार और भरोसा जता सकता है. विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष को सौंपी जा सकती है.
दीप्ति शर्मा भी हो सकती हैं शामिल
इस प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर के तौर पर दीप्ति शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है. दीप्ति बेहतरीन गेंदबाजी और निचले क्रम पर उतरकर अच्छी बल्लेबाजी में माहिर हैं. श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति ने 53 रन जड़े थे. इसके अलावा तीन विकेट भी हासिल किए थे और जीत में अहम रोल निभाया था. गेंदबाजी आक्रमण में श्री चारानी, क्रांती गौड, अरुंधति रेड्डी और स्नेह राणा को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: शुभमन बने वनडे के भी कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिली टीम की जिम्मेदारी; विराट-रोहित भी शामिल
