Home Top News थाणे डबल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 7 आरोपी गिरफ्तार; अब कसेगा MCOCA का शिकंजा

थाणे डबल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 7 आरोपी गिरफ्तार; अब कसेगा MCOCA का शिकंजा

by Preeti Pal
0 comment
थाणे डबल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 7 आरोपी गिरफ्तार; अब कसेगा MCOCA का शिकंजा

Thane Double Murder Case: क्राइम के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पिछले महीने थाणे में हुए डबल मर्डर केस पर बड़ी अपड़ेट आई है.

16 September, 2025

Thane Double Murder Case: मुंबई के थाणे में पिछले महीने हुए डबल मर्डर केस ने पूरे महाराष्ट्र को हिला दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 7 आरोपियों पर मकोका (Maharashtra Control of Organised Crime Act) लगाया है. पुलिस का कहना है कि ये कोई नॉर्मल अपराधी नहीं, बल्कि एक संगठित क्रिमिनल गैंग के मैंबर हैं, जो पिछले 10 सालों से लगातार हिंसक वारदातों में शामिल रहे हैं.

पुरानी दुश्मनी

थाणे पुलिस के मुताबिक, इस वारदात के पीछे मुख्य आरोपी विक्की म्हात्रे और उसके गिरोह का हाथ है. इन लोगों ने 42 साल के प्रफुल तांगड़ी को पुरानी रंजिश की वजह से टारगेट किया. बताया जाता है कि आरोपी कई दिनों से उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. 11 अगस्त को जब प्रफुल अपने ऑफिस (खर्दी गांव, भिवंडी) में बैठे थे, तभी गिरोह ने तलवारों और घातक हथियारों से हमला कर दिया.

भाई भी बना शिकार

हमले के दौरान प्रफुल का 22 साल का चचेरा भाई चेतन तांगड़ी, जो ऑफिस स्टाफ में भी शामिल था, उन्हें बचाने आया. हालांकि, आरोपी उसे भी बख्शने वाले नहीं थे. चेतन पर भी बेरहमी से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस डबल मर्डर के बाद भिवंडी तालुका पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की. इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गईं. इसके बाद पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन छेड़ा. कई टीमें बनाई गईं, तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट का सहारा लिया गया. नतीजा ये हुआ कि सभी 7 आरोपी एक-एक करके गिरफ्त में आ गए.

यह भी पढ़ेंः Bihar: 4.63 करोड़ से हाईटेक होगी संसद भवन की सुरक्षा, घुसपैठ पहचान प्रणाली से लैस होगा परिसर

क्राइम का काला चेहरा

जांच में खुलासा हुआ कि ये गिरोह साल 2013 से लगातार अपराध की दुनिया में एक्टिव है. इन पर अवैध हथियार रखने, हमला करने, हत्या की कोशिश और गैरकानूनी भीड़ बनाने जैसे गंभीर आरोप पहले से ही दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि और लगातार संगठित तरीके से वारदातों को अंजाम देने की वजह से उन पर मकोका लगाया गया है.

आगे की जांच जारी

थाणे एसपी डॉ. डी.एस. स्वामी ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस गैंग के नेटवर्क को खंगाल रही है. ये भी जांच की जा रही है कि क्या इनका हाथ अन्य वारदातों में भी रहा है. मकोका लगने के बाद अब आरोपियों के लिए कानूनी दायरा और भी कड़ा हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः सोंग नदी में उफान, डूबा IT पार्क; देर रात देहरादून में बादल फटने से शहर में हाहाकार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?