Cloudburst in Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात को बादल फटने से पूरा शहर दहल उठा.
16 September, 2025
Cloudburst in Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार की रात बादल फटने की घटना से पूरा शहर दहल उठा. देर रात हुई तेज बारिश ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी. हालात ऐसे बने कि सड़कों से लेकर घरों और दफ्तरों तक में पानी घुस गया. भारी बारिश के बाद सोंग नदी का वॉटर लेवल अचानक से बढ़ गया. पानी का तेज बहाव इतना खतरनाक है कि राहत टीमों को मौके पर पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एसडीएम सदर हरी गिरी ने बताया कि रात में एक-दो जगह पर बादल फटने की घटना हुई है. पानी का बहाव अभी बहुत तेज है. टीम तभी सर्वे कर पाएगी जब पानी का लेवल थोड़ा कम होगा.
यह भी पढ़ेंः Bihar: मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ

भर गया IT पार्क
अधिकारियों ने राहत की बात कही कि अब तक किसी की मौत की खबर नहीं आई है. हालांकि, टूरिस्ट और लोकल लोग दोनों ही प्रभावित हुए हैं. एसडीएम ने कहा कि टूरिस्ट होटलों में ठहरे हुए हैं. हम स्थिति की जांच कर रहे हैं और जैसे ही जानकारी साफ होगी, अपडेट करेंगे. देहरादून के आईटी पार्क इलाके की तस्वीरें हालात की गंभीरता को बयां कर रही हैं. यहां कई ऑफिसों और बेसमेंट्स में पानी घुस चुका है. वहां के रहने वाले ऋतिक शर्मा ने बताया कि वो सुबह 5:30 बजे से यहां फंसे हुए हैं. कारें पानी में डूब चुकी हैं और दफ्तरों में भी पानी भर गया है.”

बचाव में जुटा प्रशासन
भारी जलभराव के चलते कई लोग घरों और दफ्तरों में फंसे हुए हैं. प्रशासन ने राहत-बचाव दलों को तैनात कर दिया है. फॉरेस्ट और पुलिस टीमों की मदद से पानी निकालने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें तेज हो गई हैं. देहरादून की ये त्रासदी एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि पहाड़ी इलाकों में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी कितनी मजबूत है. फिलहाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लोगों की जिंदगी थम सी गई है. ऐसे में सबकी निगाहें राहत-बचाव दलों पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः युवती ने दोस्ती कर युवक का कर लिया अपहरण, मांगी 4 करोड़ की फिरौती, मुठभेड़ के बाद 5 गिरफ्तार
