Delhi Apartment Fire: दमकल कर्मी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं. पड़ोसियों के मुताबिक आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पूरे अपार्टमेंट के लोगों को बाहर निकाला गया.
Delhi Apartment Fire: दिल्ली के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने के बाद मंगलवार को अफरा-तफरी मच गई. ये घटना दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में मौजूद एक अपार्टमेंट के सातवें प्लोर पर हुई. जैसी ही आग लगने की खबर अग्निशमन विभाग को लगी आनन-फानन में दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक इस आग की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई है. इमारत से कूदने के कारण पिता समेत 2 बच्चों की मौत हुई है.
अपार्टमेंट के लोगों को नहीं मिला बाहर निकलने का मौका
दमकल कर्मी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं. पड़ोसियों के मुताबिक आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पूरे अपार्टमेंट के लोगों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. अभी कुछ और लोग इस आग में फंसे हो सकते हैं. मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची है.
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे
गौर करने वाली बात है कि अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को अपने सामान के जलने की चिंता भी सता रही है. आग की लपटें दूर तक दिखाई दी हैं. जिस फ्लोर से आग लगने की शुरूआत हुई थी, उसके आस पास के फ्लोर पर भी आग पहुंच सकती है. लेकिन दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं.
हाल ही में दिल्ली के ही दिलशाद गार्डन इलाके में भी एक ई रिक्शा की चार्जिंग के दौरान आग की घटना घटी थी. जिसमें एक 24 वर्षीय युवक और 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान भी चली गई थी. जिस हिसाब से गर्मी बढ़ रही है उससे आग लगने के खतरे और भी बढ़ जाते हैं. इसलिए लोगों को थोड़ा अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें..दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का कहर जारी, अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट; गुरुवार को हो सकती है बारिश!