Haridwar Stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें करीब 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और इसमें 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस मामले में केजरीवाल ने कहा कि घटना व्यवस्था की विफलता है
Haridwar Stampede : हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिर मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple) में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हरिद्वार से कांवड़िए लौटने के बाद जब रास्ता खोला गया तो श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर के दर्शन करने पहुंच गई और अचानक यहां पर भगदड़ मच गई. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को मनसा देवी हादसे को लेकर कहा कि यह भगदड़ महज एक दुर्घटना नहीं है बल्कि व्यवस्था की विफलता है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए.
भगदड़ में छह लोगों की मौत और कई घायल
वहीं, इस मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मंदिर की सीढ़ियों के शुरू होने वाली जगह पर बिजली का करंट होने की अफवाह से श्रद्धालु डर गए और उसके बाद भगदड़ मच गई. अब इस घटना पर सियासत तेज हो गई है और सभी राजनीतिक दल मृतकों को सांत्वना देने के बाद प्रशासन को घेरने में लग गए हैं. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल एक्स पर लिखा कि पवित्र नगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है.
केजरीवाल ने घटना को बताया व्यवस्था की विफलता
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईश्वर उन श्रद्धालुओं को शक्ति प्रदान करें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की घटनाएं प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती हैं. केजरीवाल ने एक दूसरी पोस्ट में कहा कि यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है, बल्कि व्यवस्था की विफलता है और इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति और सभी घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.
हरीश रावत ने जताया दुख
घटना को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मनसा देवी मंदिर में भगदड़ और अब तक 6-7 लोगों के मरने की खबर चिंताजनक है. मां के चरणों में बहुत दुखद है. मनसा देवी मंदिर में स्थान के हिसाब से ही उड़न खटोले से ही लोग आते हैं और नियंत्रित करने के लिए लंबा मार्ग है पैदल वाला, चढ़ाई वाला मार्ग है. क्यों हम वहां आने वाली भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए? कहां पर हमसे चूक हो गई, यह देखना पड़ेगा? उन्होंने आगे कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं इन व्यवस्थाओं से लगे हुए लोगों से कि हमको अनुभवी अधिकारियों को ऐसे समय जब आते हैं तो उस समय उनको लगाना चाहिए, यह मलाई वाले नहीं बल्कि जो ऐसे अधिकारी जिनमें इस तरीके की क्राउड मैनेजमेंट की क्षमता हो और जो पास्ट में प्रूफ कर चुके हों उनको इन जगहों पर पोस्ट करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब आप बिना किसी डर के रेल में कर सकते हैं सफर, अपनाया गया ये सिस्टम
