Home राज्यRajasthan मोदी का कांग्रेस पर वारः कहा- 2014 से पहले भारत में 2.5 करोड़ घरों में था अंधेरा

मोदी का कांग्रेस पर वारः कहा- 2014 से पहले भारत में 2.5 करोड़ घरों में था अंधेरा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM MODI

PM Modi in Rajasthan: मोदी ने गुरुवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बिजली के महत्व को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. कहा कि किसी भी देश के तेजी से विकास के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाना जरूरी है.

PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बिजली के महत्व को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. कहा कि 21वीं सदी में किसी भी देश के तेजी से विकास के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाना जरूरी है.ये बातें मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि 2014 से पहले भारत में 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं था. आजादी के 70 साल बाद भी देश भर के 18,000 गांवों में बिजली के खंभे भी नहीं लगे थे. कांग्रेस सरकार ने बिजली के महत्व पर कोई ध्यान नहीं दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी देश जो 21वीं सदी में तेजी से विकास करना चाहता है, उसे अपना बिजली उत्पादन बढ़ाना होगा. सबसे सफल देश वे होंगे जो स्वच्छ ऊर्जा में अग्रणी होंगे.

BJP ने कांग्रेस की लूट को समाप्त किया

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार स्वच्छ ऊर्जा अभियान को जनांदोलन में बदलकर इसे आगे बढ़ा रही है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना है, जो बांसवाड़ा में 42,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2,800 मेगावाट की सुविधा है. इस मौके पर कर सुधारों की बात करते हुए मोदी ने कहा कि 11 साल पहले कांग्रेस सरकार देश के लोगों का शोषण और लूट करने में लगी हुई थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में कर और मुद्रास्फीति दोनों आसमान छू रहे थे. हर जगह लूट थी, जबकि भाजपा के शासन में बचत पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. लोगों के मोदी को आशीर्वाद देने के बाद सरकार ने कांग्रेस की लूट को समाप्त कर दिया. मोदी ने लोगों से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपनी खरीद-बिक्री की संस्कृति में ‘स्वदेश’ को अपनाने का भी आग्रह किया.

कांग्रेस के शासन में पेपर होते थे लीक

उन्होंने कहा कि हमारा एक और लक्ष्य है – आत्मनिर्भर भारत. यह जरूरी है कि हम किसी और पर निर्भर न रहें. इसका रास्ता स्वदेशी के मंत्र से होकर जाता है, जिसे हमें कभी नहीं भूलना चाहिए. प्रधानमंत्री ने राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उसके शासनकाल में राज्य पेपर लीक का केंद्र बन गया था, जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार चरम पर थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया, जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार चरम पर थे और बलात्कारियों को संरक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद उसने कानून-व्यवस्था को मजबूत किया और राज्य में विकास परियोजनाओं को गति दी. मोदी ने कहा कि आज भाजपा सरकार राजस्थान को तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमरः धर्मेंद्र प्रधान बिहार और भूपेन्द्र यादव बने बंगाल के चुनाव प्रभारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?