Home राज्यMaharashtra मुंबई में गैस पाइप लाइन फटी: CNG संकट से थमा शहर, कई पंप बंद, जहां-तहां खड़े हुए हजारों वाहन

मुंबई में गैस पाइप लाइन फटी: CNG संकट से थमा शहर, कई पंप बंद, जहां-तहां खड़े हुए हजारों वाहन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CNG Pump

CNG crisis in Mumbai: मुंबई में गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं. हजारों वाहन जहां-तहां खड़े हो गए.

CNG crisis in Mumbai: मुंबई में गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं. हजारों वाहन जहां-तहां खड़े हो गए. लोगों को कार्यालयों और अन्य जगहों पर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गैस के लिए सीएनजी पंपों पर काफी भीड़ देखी गई. मुंबई में सीएनजी पंपों पर सोमवार को ईंधन भराने के लिए लंबी कतारें देखी गईं. एक प्रमुख गैस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से यह स्थिति पैदा हो गई. पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से गैस की आपूर्ति बाधित हो गई. हजारों ऑटोरिक्शा, टैक्सियां ​​और अन्य सीएनजी चालित वाहन जहां-तहां खड़े हो गए. स्थानीय पेट्रोल डीलरों के एक संगठन के प्रतिनिधि ने बताया कि शहर में कई सीएनजी पंप कम गैस प्रेशर के कारण सुबह से ही बंद हैं. बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा, टैक्सियां, बसें खड़ी हो गई हैं. महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) द्वारा आपूर्ति की जाने वाली कंप्रेशड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) पर निर्भर हैं.

मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में कई पंप बंद

रविवार रात जारी एक बयान में एमजीएल ने कहा कि राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) परिसर के अंदर गेल की मुख्य गैस आपूर्ति पाइप लाइन को किसी ने नुकसान पहुंचा दिया, जिसके कारण यह व्यवधान हुआ, जिससे वडाला में सिटी गेट स्टेशन (सीजीएस) में आपूर्ति प्रभावित हुई. सिटी गेट स्टेशन मुंबई में गैस आपूर्ति के लिए एक प्रमुख केंद्र है. प्रभावित आपूर्ति के कारण पूरे नेटवर्क में दबाव कम हो गया. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में कई सीएनजी स्टेशन सीमित क्षमता पर चल रहे हैं या अस्थायी रूप से बंद हैं. पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (मुंबई) के अध्यक्ष चेतन मोदी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कम गैस आपूर्ति दबाव के कारण शहर के कई सीएनजी पंप सुबह से ही बंद हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कुछ समय पहले एमजीएल के अधिकारियों से बात की थी तो उन्हें बताया गया था कि सामान्य सीएनजी आपूर्ति बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और आरसीएफ में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को पूरी तरह से बहाल करने में पूरा दिन लग सकता है.

वैकल्पिक ईंधन के इस्तेमाल की सलाह

मोदी ने कहा कि मैंने सुबह से ही अपना पंप बंद रखा है क्योंकि गैस का दबाव नहीं है. स्कूल बस संचालकों के एक संगठन के नेता अनिल गर्ग ने भी कहा कि सीएनजी की कमी के कारण उनका परिचालन प्रभावित हुआ है. गर्ग ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र में कई स्कूल बसों को सीएनजी मिलने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल बसों के रूट मिलाने पड़े हैं. एमजीएल ने कहा कि उसने घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवासीय उपभोक्ताओं को प्राथमिकता दी है. उसने प्रभावित क्षेत्रों के औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे आपूर्ति बहाल होने तक वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल करें. एमजीएल ने असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि नुकसान ठीक होने और सीजीएस वडाला में आपूर्ति बहाल होने के बाद एमजीएल के नेटवर्क में गैस आपूर्ति सामान्य हो जाएगी. कंपनी ने पूरी आपूर्ति बहाल होने के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई है.

ये भी पढ़ेंः सऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट, 42 लोगों के मरने की आशंका

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?