S S Rajamouli Varanasi: राजामौली की ‘वाराणसी’ की अनाउंसमेंट के साथ ही, हर तरफ इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है. इस बिग प्रोजेक्ट में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू लीड रोल में हैं.
17 November, 2025
S S Rajamouli Varanasi: फिल्ममेकर एस एस राजामौली जब भी कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस करते हैं, पूरा देश उसे ब्लॉकबस्टर मानकर ही चलता है. इस बार भी उन्होंने अपने नए मेगा प्रोजेक्ट ‘वाराणसी’ के टाइटल के साथ फैन्स को जोरदार सरप्राइज दिया. रामोजी फिल्म सिटी में हुए ग्रेंड इवेंट में राजामौली ने पूरी टीम के साथ फिल्म का टाइटल लॉन्च किया. इन स्टार्स में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन शामिल थे. ये पहली बार है जब राजामौली और तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू एक फिल्म में साथ आ रहे हैं. महेश बाबू फिल्म में रूद्र का किरदार निभाएंगे और प्रियंका मंदाकिनी का.

हज़ारों लोग हुए शामिल
राजामौली के इस बिग प्रोजेक्ट का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आपको बता दें कि ‘वाराणसी’, जनवरी, 2027 यानी मकर संक्रांति पर सिनेमाघरों में उतरेगी. वहीं, टाइटल लॉन्च में करीब 50,000 फैन्स पहुंचे थे. वहां, एक बड़ी 130×100 फीट स्क्रीन पर टीज़र दिखाया गया. टीज़र में दिखाए गए विजुअल एकदम जादुई लग रहे थे. अंटार्कटिका से लेकर वाराणसी, केन्या और फिर इसमें 512 CE से 2027 CE, तक से त्रेता युग की भी झलक मिलती है. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा में रहा महेश बाबू का शॉट जिसमें वो खून से सने कुर्ते में, त्रिशूल थामे बैल पर सवार होकर वाराणसी की गलियों में दौड़ते दिखते हैं.

यह भी पढ़ेंःअधूरी मोहब्बत की दास्तान! Dilip Kumar और Kamini Kaushal का वो प्यार, जो ज़माने से गया हार
दमदार रोल
प्रियंका चोपड़ा ‘वाराणसी’ में ‘मंदाकिनी’ के रोल में नज़र आएंगी. एक गन-टोटिंग किरदार जो बहुत पावरफुल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है. पीसी के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में मेन विलेन ‘कुम्भ’ का रोल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये पृथ्वीराज के करियर का सबसे चैलेंज़िंग रोल है. वहीं, फिल्म के लीड स्टार महेश बाबू ने कहा कि ‘वाराणसी’ उनके लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने बताया कि, उनके दिवंगत पिता कृष्णा हमेशा चाहते थे कि वो इस तरह की फिल्मों में काम करें.

प्रियंका का कमबैक
‘वाराणसी’ के मेकर राजामौली ने बताया कि इस फिल्म को एक खास टेक्निक में शूट किया जा रहा है, जो फिल्म को और ज्यादा ग्रेंड बनाएगी. ‘वाराणसी’ की एक और बड़ी खासियत ये है कि इससे प्रियंका चोपड़ा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. पीसी ने कहा कि, उन्हें इतनी बड़ी तेलुगु फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है. इसके अलावा संगीत की कमान संभाल रहे हैं एम एम कीरवानी, जो पहले ‘RRR’ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं. इन सबको देखकर कहा जा सकता है कि ‘वाराणसी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की टेक्निक और इमेजिनेशन को नए लेवल पर ले जाने की सीढ़ी भी है.
यह भी पढ़ेंः Dubai में Shahrukh Khan के नाम पर होगा कमर्शियल टावर, किंग खान का ShahrukhZ बनेगा शहर की नई शान
