Saudi Arabia Bus Accident: सउदी अरब में भारतीय हज यात्रियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया. बस मदीना की तरफ जा रही थी, तभी वह डीजल टैंकर से टकरा गई.
17 November, 2025
Saudi Arabia Bus Accident: सउदी अरब में भारतीय हज यात्रियों की बस का बड़ा एक्सीडेंट हो गया है. देर रात बस मक्का से मदीना की तरफ जा रही थी, इस दौरान बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका है. इस बस में हैदाराबाद के उमरा यात्री सवार थे, जो मक्का मदीना की हज यात्रा करने सऊदी अरब गए थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया, “सऊदी अरब में मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुई दुखद बस दुर्घटना से मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं, जिसमें कई भारतीय तीर्थयात्री मारे गए. हम अपने दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं, जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना…” उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है- 8002440003 (टोल फ्री), 0122614093, 0126614276, 0556122301 (व्हाट्सएप).
लगातार संपर्क में है भारतीय दूतावास
सऊदी अरब स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. टोल-फ्री नंबर 8002440003 है. भारतीय दूतावास ने बताया कि एक 24 घंटे खुला रहने वाला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास पूरी मदद कर रहे हैं. दूतावास और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी संबंधित परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तेलंगाना राज्य के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में भी हैं.
In light of a tragic bus accident late last night involving Umrah pilgrims, near Madinah, Saudi Arabia, a 24×7 Control Room has been set up in the Consulate General of India, Jeddah. We express our deepest condolences to the bereaved families. Embassy in Riyadh and the Consulate… pic.twitter.com/jTET8SemoY
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025
बच्चे और महिलाएं भी थी यात्रा में शामिल
हैदराबाद निवासी मुफ़्ती आसिफ ने कहा, “मैं हैदराबाद का रहने वाला हूं. तीर्थयात्रियों में लगभग 45-46 लोग शामिल थे और बस मदीना पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अब तक हमें यही जानकारी मिली है. मेरे परिवार के सात सदस्य उस बस में थे. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह हमारे परिवार के सदस्यों के लिए वीजा की सुविधा प्रदान करे ताकि हम वहां जा सकें.” बता दें, यात्रियों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे भी शामिल हैं. सभी हज यात्री मक्का में उमराह पूरा कर चुके थे और मदीना की तरफ जा रहे थे. रास्ते में उनके साथ यह दुर्घटना हुई.
VIDEO | Hyderabad: On the tragic bus accident on the Medina–Mecca highway in Saudi Arabia, Mufti Asif says, “I am a resident of Hyderabad. The pilgrims included around 45–46 people, and the bus met with an accident before reaching Medina. This is all the information we have… pic.twitter.com/60Ch9j70o5
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025
यह भी पढ़ें- पूर्व PM हसीना पर फैसला आज, बांग्लादेश में सुरक्षा सख्त, दंगा करने वालों पर गोली चलाने का आदेश
