Lalu Yadav Named His Grandson : RJD सुप्रीमो लालू यादव के घर खुशी का माहौल है. वो दूसरी बार दादा बन गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने पोते को बेहद ही खास नाम दिया है. आइए इस नाम के बारे में जानते हैं.
Lalu Yadav Named His Grandson : RJD सुप्रीमो लालू यादव के घर में खुशी का माहौल है. वह दूसरी बार दादा बन गए हैं. तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं. इस कड़ी में लालू यादव और राबड़ी देवी ने अपने पोते का नामकारण भी कर दिया है. उन्होंने पोते का नाम इराज रखा गया है. इसे लेकर लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोषणा की है.
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
गौरतलब है कि लालू यादव ने नाम की घोषणा सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हमारी पौत्री कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने इराज रखा है. हालांकि तेजस्वी और राजश्री ने अपने बेटे का पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है. उन्होंने आगे कहा है कि कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था. वहीं इस बार हम लोगों को इराज के रूप में बड़ा तोहफा मंगलवार को मिला है. इराज का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन को हुआ है. इसलिए उसका नाम इराज रखा है. आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आभार ! बच्चा और उसकी मां दोनों ही स्वस्थ है.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से केरल और मुंबई का हुआ बुरा हाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त; जानें अपने शहर का हाल
क्या है नाम का अर्थ?
आपको बता दें कि इराज नाम का संस्कृत में कई अर्थ होते हैं. इसे प्रभु हनुमान, फूल और खुशी या फिर जल से जन्म व्यक्ति या भगवान कामदेव का एक दूसरा नाम भी कहा जाता है. कुछ लोग तो इसे खुशी या आनंद के अर्थ भी बताते हैं. ऐसे में ये नाम लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है.
पोते से मिलने पहुंचे दादा-दादी
यहां बता दें कि तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. इसके पहले लालू यादव तेजस्वी यादव और राजश्री के बेटे और अपने पोते से मिलने कोलकाता पहुंचे थे. इस दौरान लालू यादव ने अपने पोते को खूब प्यार और दुलार किया. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हुई दिखी. तस्वीरों में देखा जा रहा है कि लालू यादव अपने पोते को किस तरह से दुलार रहे हैं.
तेज प्रताप यादव भी हुए खुश
तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी इस मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी और भाभी राजश्री को पुत्ररत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उन्होंने भतीजे को अपना स्नेह और आशीर्वाद भेजा है.
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Father : दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, शेयर की तस्वीर; टेंशन के बीच गूंजी खुशियां
