Home राज्यMaharashtra ‘फर्जी मतदाताओं’ को लेकर महाराष्ट्र में विपक्ष करेगा प्रदर्शन, इन पार्टियों के नेता होंगे शामिल

‘फर्जी मतदाताओं’ को लेकर महाराष्ट्र में विपक्ष करेगा प्रदर्शन, इन पार्टियों के नेता होंगे शामिल

by Sachin Kumar
0 comment

Maharashtra Politics : बिहार के बाद अब मतदाता सूची में सुधार को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ एक विशाल रैली करने का आह्वान किया है. इस रैली ठाकरे भाई के अलावा कांग्रेस और NCP (एसपी) भी शामिल हो सकती है.

Maharashtra Politics : बिहार में SIR का विरोध करने के बाद विपक्ष अब महाराष्ट्र में भी फर्जी मतदाताओं को हटाने वाली मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाला है. शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल एक नवंबर को एक विशाल रैली आयोजित करेगा और चुनाव आयोग से मतदाता सूची से करीब एक करोड़ फर्जी मतदाताओं को हटाने की मांग करेगा. सेना भवन में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नेता बाला नंदगांवकर, राकांपा (SP) नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस के सचिन सावंत भी शामिल हुए. इस दौरान संजय राउत ने MNS अध्यक्ष राज ठाकरे के इस दावे का हवाला दिया कि स्थानीय निकाय चुनावों में से पहले महाराष्ट्र की मतदाता सूची में करीब 96 लाख फर्जी वोटर्स को जोड़ा गया है.

EC खिलाफ होना चाहिए विशाल रैली : विपक्ष

महाराष्ट्र में विपक्ष ने मांग की है कि इलेक्शन कमीशन राज्य की वोटर्स लिस्ट से करीब एक करोड़ फर्जी मतदाताओं को हटाए. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायक मंदा म्हात्र (BJP) और संजय गायकवाड़ (शिवसेना) ने भी मतदाताओं के दोहराव और मतदाता सूची में अनियमितताओं के बारे में बात की है और वोटर्स लिस्ट साफ सुथरी होनी चाहिए. सत्तारूढ़ दलों के अलावा सभी दल इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं और चुनाव आयोग यह मानने को कतई तैयार नहीं है कि वोटर्स लिस्ट में कोई खामी है. अब लास्ट ऑप्शन यही बचा है कि सड़कों पर उतर कर चुनाव आयोग के खिलाफ आवाज उठाकर उसको झटका दिया जाए. अब हमने तय किया है कि एक नवंबर को मुंबई में चुनाव आयोग के भ्रष्ट कृत्य के खिलाफ सभी विपक्षी दल एक विशाल रैली निकालें.

मतदाता सूची में सुधार बना बड़ा मुद्दा

उन्होंने आगे कहा कि लाखों लोग जिन्होंने अपना मताधिकार खो दिया है, सड़कों पर उतरेंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि रैली का नेतृत्व एनसीपी (सपा) अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और MNS के राज ठाकरे करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. राउत ने कहा कि पवार और ठाकरे भाई अगले कुछ दिनों इस मामले में आने वाले दिनों में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि अगर चुनाव आयोग हमारे सामने कोई चुनौती खड़ी करता है तो हम उसको स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले राज ठाकरे ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची में 96 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं और इलेक्शन कमीशन को चुनौती देते हुए कहा कि इस सूची में सुधार होना चाहिए और उसके बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के इन्फ्रा पर आलोचना का स्वागत, लेकिन कुछ लोग ज्यादा ही कर रहे : DK शिवकुमार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?