Home राज्यMadhya Pradesh पकड़ा गया Coldrif कंपनी का मालिक, चेन्नई में MP पुलिस का एक्शन; 20 बच्चों की हुई मौत

पकड़ा गया Coldrif कंपनी का मालिक, चेन्नई में MP पुलिस का एक्शन; 20 बच्चों की हुई मौत

by Live Times
0 comment
MP Cough Syrup Director Arrested

MP Cough Syrup Director Arrested : मध्य प्रदेश पुलिस ने कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जहरीली दवा बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

MP Cough Syrup Director Arrested : मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुए बच्चों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए Coldrif कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की SIT ने रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में रंगनाथन की तलाश कई दिनों से की जा रही थी जिसके बाद से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उस पर इनाम भी घोषित किया गया था. मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई पुलिस के सहयोग से रंगनाथन को गिरफ्तार किया.

इतने रुपये का था इनाम

छिंदवाड़ा पुलिस ने रंगनाथन की गिरफ्तारी पर 20,000 का इनाम घोषित किया था. पुलिस उप महानिरीक्षक छिन्दवाडा रेंज राकेश कुमार सिंह ने दवा निर्माता कंपनी के फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था.

MP पुलिस की SIT कर रही है जांच

यहां पर बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस की 7 सदस्यीय SIT ने कंपनी के चेन्नई स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस और कांचीपुरम में स्थित फैक्टरी में जांच की थी. तमिलनाडु सरकार ने भी मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से जुड़े प्रतिबंधित कफ सिरप Coldrif का उत्पादन करने वाली एक कंपनी के प्लांट को सील कर दिया है और इसके साथ ही कंपनी को दूसरा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आपराधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: MP News: जहरीली कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 14 बच्चों की मौत के बाद बड़ा एक्शन

20 बच्चों की हुई मौत

गौरतलब है कि इस जहरीले कफ सिरप को पीने से करीब 20 बच्चों की मौत हो गई थी. केरल और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने भी इसपर प्रतिबंध लगा दिया है. तमिलनाडु सरकार ने एक अक्टूबर से ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए दवा के स्टॉक को बाजार से हटाने का आदेश दिया था. मध्य प्रदेश पुलिस की SIT 3 दिन पहले इस मामले की जांच के लिए चेन्नई पहुंची थी.

कफ सिरप ये पाया गया खतरनाक केमिकल

गौरतलब है कि Coldrif कफ सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया था. डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) एक जहरीला केमिकल है. इसके सेवन किडनी फेल होने का प्रमुख कारण बनता है. श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स की ओर से निर्मित इस कफ सिरप को बच्चों के लिए सामान्य सर्दी-खांसी के इलाज के रूप में बेचा जा रहा था.

यह भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर भयानक हादसा, फटे 40 सिलेंडर; कई किलोमीटर तक फैली दहशत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?