Israel-Gaza Peace Plan To Implement Soon : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने बताया कि शांति समझौते के पहले चरण को लेकर सहमति बन गई है.
Israel-Gaza Peace Plan To Implement Soon : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रहे युद्ध पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है. इस समझौते के तहत युद्धविराम होगा, बंधकों और कैदियों की रिहाई की जाएगी. ट्रंप ने इसे शांति की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है. हमास इस सप्ताह 20 जीवित बंधकों को रिहा करेगा. हमास ने समझौते पर सहमति जताई है. इसको लेकर मिस्र में हस्ताक्षर किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारे शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जता दी है. इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा और इजरायली सेना एक तय सीमा तक पीछे हट जाएगी. यह स्थाई शांति की दिशा में पहला कदम है.

कब से शुरू हुआ ये युद्ध?
इजरायल और हमास के बीच युद्ध पिछले दो सालों से चल रहा है. अब यह फैसला युद्ध के लिहाज से बड़ी प्रगति हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि दोनों पक्षों ने उनकी शांति योजना के पहले चरण’ पर सहमति बना ली है. इस समझौते के तहत लड़ाई को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत बंधकों और कैदियों की रिहाई की तैयारी की जाएगी. ट्रंप ने कहा कि यह महीनों में सबसे बड़ी सफलता है और शांति की दिशा में एक ठोस कदम है.
यह भी पढ़ें: Israel-Gaza युद्ध के दो साल पूरे, तबाही के बीच जगी शांति की उम्मीद; मिस्र में शुरू हुई वार्ता
इन देशों का किया धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा कि सभी पक्षों के साथ अच्छी तरह व्यवहार किया जाएगा! यह अरब और मुस्लिम वर्ल्ड, इजरायल आस-पास के सभी देशों और अमेरिका के लिए एक बड़ा दिन है. हम कतर, मिस्र और तुर्किए के मध्यस्थों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक काम को संभव बनाने में हमारी मदद की.
समझौते पर क्या बोले नेतन्याहू
इस समझौते पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि शांति समझौते के पहले चरण की योजना पर सहमति के बाद अब सभी बंधकों की घर वापसी होगी. यह एक कूटनीतिक सफलता है और इजरायल के लिए नैतिक जीत का दिन है. हम तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हमारी सभी बंधकों की वापसी नहीं हो जाती.
यह भी पढ़ें: ट्रंप से मिले कनाडा के पीएम Mark Carney, जमकर की तारीफ; भारत-पाक सीजफायर का जिक्र
