Home राज्यMaharashtra Baba Siddique: सलमान-शाहरुख में दोस्ती कराने वाले NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या

Baba Siddique: सलमान-शाहरुख में दोस्ती कराने वाले NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या

by JP Yadav
0 comment
NCP leader Baba Siddique shot dead at in Mumbai capital of maharashtra

Baba Siddique Death News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मुंबई में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद घायल हो गए, अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

Baba Siddique Death News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के लिए महाराष्ट्र से बुरी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddique) की शनिवार देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी गई.

हत्या की यह वारदात उस समय हुई जब बाबा सिद्दीकी निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे. वह अपनी कार में बैठे ही थे कि हमला हो गया. हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी के पेट और सीने में गोली मारी. इसके बाद तत्काल उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. यहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

तीन लोग हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां लगी और उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं. डॉक्टरों के मुताबिक, 2 गोलियां उनके पेट में लगीं. उधर, इस मामले में मुंबई पुलिस ने शक के चलते 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है.

इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. उधर, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हुई और उनको तीन गोली लगी. इसके बाद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

दुश्मनी के एंगल से पुलिस कर रही जांच

Live Times न्यूज चैनल के संवाददाता विकास श्रीवास्तव मुताबिक, मुंबई में हमलावरों की गोली लगने से मौत हो गई. पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हमले के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, मुंबई पुलिस अब दुश्मनी के एंगल से भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: टपोरी की तरह सड़क पर खुलेआम सिगरेट फूंकते दिखे दिग्विजय सिंह के भतीजे, Video Viral

कराई थी सलमान और शाहरुख में दोस्ती

वर्ष 2013 में बाबा सिद्दीकी ने अपने घर में इफ्तार पार्टी रखी थी. इसमें सलमान खान और शाहरुख खान को भी बुलाया गया था. इसके बाद दोनों यहां पहुंचे भी. बाबा सिद्दिकी के घर ही सलमान और शाहरुख ने अपनी खटास को भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के देहरादून में अजब मामला : इधर हो रही थी रामलीला, उधर कैदी भाग गए जेल से

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?