Home Top News कोयला लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले, सैकड़ों यात्री फंसे

कोयला लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले, सैकड़ों यात्री फंसे

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Goods train derailment

Goods train derailment: मथुरा-दिल्ली रेलमार्ग पर कोयले से लदे वैगन पटरी से उतर गए, जिससे दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हो गईं. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Goods train derailment: मथुरा-दिल्ली रेलमार्ग पर कोयले से लदे वैगन पटरी से उतर गए, जिससे दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हो गईं. ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल दिया गया. रेल अधिकारियों ने बताया कि कोयला लदे मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद बुधवार को भी मथुरा-दिल्ली रेलमार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है. जिससे दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुईं. मंगलवार रात वृंदावन रोड और अजहाई स्टेशनों के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 12 वैगन पटरी से उतर गए थे. आगरा डिवीजन की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद इस मार्ग पर सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. हालांकि, रात के दौरान सबसे पहले चौथी लाइन पर यातायात बहाल किया गया. इसके बाद बुधवार सुबह करीब 7 बजे तीसरी लाइन पर दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आंशिक आवाजाही हुई.

घटनास्थल पर पहुंचे GM और DRM

उन्होंने कहा कि सभी चार रेलवे लाइनों को बहाल करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रभावित रेलखंड पर परिचालन बुधवार शाम तक पूरी तरह से बहाल होने की उम्मीद है. ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीआरओ श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह और मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे और व्यक्तिगत रूप से मरम्मत कार्य की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइनों की मरम्मत की जा रही है और शेष दोनों लाइनें कुछ ही घंटों में चालू कर दी जाएंगी.अधिकारियों ने बताया कि 58 डिब्बों में लगभग 5,500 मीट्रिक टन कोयला लेकर मालगाड़ी बिलासपुर से हिसार जा रही थी, तभी 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. PRO श्रीवास्तव ने कहा कि पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनें डायवर्ट

उन्होंने कहा कि अभी तक जांच के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी निर्णय ले सकते हैं. मंगलवार रात हुई इस घटना के कारण व्यस्त दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोटा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ट्रेन के पटरी से उतरने के तुरंत बाद पश्चिमी रेलवे को मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को छोड़कर दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों को रतलाम-अजमेर-रेवाड़ी रूट से डायवर्ट करने को कहा गया. दिल्ली से चलने वाली और पश्चिमी तथा पश्चिम मध्य जोन की ओर जाने वाली ट्रेनों को रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा की ओर डायवर्ट किया गया, जबकि बीना की ओर जाने वाली ट्रेनों को गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट-बीना के रास्ते भेजा गया. इसके अलावा आठ प्रमुख ट्रेनों को पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः युगांडा में भीषण सड़क हादसा: आधी रात को हुआ मौत का सफर, दो बसों की टक्कर में 63 की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?