Home राज्यRajasthan आज राजस्थान की धरती का PM Modi करेंगे दौरा, देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात

आज राजस्थान की धरती का PM Modi करेंगे दौरा, देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात

by Live Times
0 comment
PM Modi Rajasthan Visit

PM Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बांसवाड़ा से राजस्थान में लगभग 1.8 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे.

PM Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी गुरुवार को बांसवाड़ा से राजस्थान में लगभग 1.8 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे. इसके तहत वह 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास करने वाले हैं. वहीं माही डैम के पास बनने वाला यह प्रोजेक्ट परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत तैयार होगा. इस पर करीब 42 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

देश की 8वीं परमाणु परियोजना

यहां पर बता दें कि यह देश की 8वीं परमाणु परियोजना होने वाली है. 700-700 मेगावाट की 4 इकाइयों के साथ यह देश की 8वीं परमाणु परियोजना होगी. हालांकि, इसके पहले रिएक्टर का निर्माण अगले साल अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद है जिसमें 5 साल से ज्यादा का समय लगेगा. इसके बाद अक्टूबर में दूसरी इकाई का निर्माण शुरू किया जाएगा और 2 साल के अंदर तीसरी और चौथी यूनिट का काम भी शुरू हो जाएगा. परियोजनाओं को पूरा होने में कुल 8 साल के समय लगेगा.

यह भी पढ़ें: PM Modi का नॉर्थ ईस्ट दौरा, दी 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात; विपक्ष पर साधा निशाना

देश में कुल 7 परमाणु बिजली घर मौजूद

गौरतलब है कि हाल में देश में 7 परमाणु बिजली घरों में 22 रिएक्टर कार्यरत हैं, जिनकी कुल क्षमता 6,780 मेगावाट है. राजस्थान का रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र देश के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है. भारत का साल 2031-32 तक अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता को 22,480 मेगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य इस परियोजना के माध्यम से एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

नए एयरपोर्ट टर्मिनल की देंगे सौगात

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नए एयरपोर्ट टर्मिनल को जोधपुर के वासियों को समर्पित करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि टर्मिनल का काम अंतिम चरण में है और अक्टूबर तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. शेखावत ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से कहा कि नए टर्मिनल के शुरू होने के बाद एक साथ 13 फ्लाइट्स का संचालन संभव होगा, जिससे शहर की एयर कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी. इससे यात्रियों को बिजली, पानी और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आए SP नेता Azam Khan, समर्थक में उत्साह; पिता को लेने पहुंचा बेटा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?