Home Top News UP में 297.95 करोड़ की छात्रवृत्ति जारी, योगी बोले- पढ़ाई से ही बदल सकता है समाज,शिक्षा में बढ़ा निवेश

UP में 297.95 करोड़ की छात्रवृत्ति जारी, योगी बोले- पढ़ाई से ही बदल सकता है समाज,शिक्षा में बढ़ा निवेश

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि पढ़ लिख कर ही हम देश और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं.

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि पढ़ लिख कर ही हम देश और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं. मुख्यमंत्री लखनऊ में आयोजित दशमोत्तर एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. दशमोत्तर एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 10,28,205 छात्र/छात्राओं को 297.95 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई. समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2016-17 तक प्रदेश के अंदर केवल 46 लाख विद्यार्थी स्कॉलरशिप का लाभ पाते थे, आज ये संख्या बढ़कर 62 लाख तक पहुंच गई है. योगी ने कहा कि छात्रवृत्ति का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपनी ऊर्जा से समाज और राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान दे सकें.

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं

उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में दशमोत्तर एवं पूर्वदशम के 10,28,205 छात्र-छात्राओं को 297.95 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति बांटी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि किसी भी युवा, छात्र-छात्रा, खास तौर पर अनुसूचित जाति और जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने दीपावली से पूर्व मिले इस उपहार के लिए सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हृदय से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. योगी ने कहा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी बार-बार कहते थे-पढ़-लिखकर ही हम स्वावलंबन का जीवन व्यतीत कर सकते हैं और अपने देश व समाज के लिए कुछ कर सकते हैं.

‘अभ्युदय कोचिंग’ से छात्रों को लाभ

मुख्यमंत्री योगी ने बाबा साहब के पढ़ाई के दिनों की चुनौतियों का स्मरण करते हुए कहा आज पैसे की कमी नहीं है, छात्रों-छात्राओं की सुविधा के लिए सरकार ने अनेक कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं. कहा कि आज ‘अभ्युदय कोचिंग’ के माध्यम से हर जनपद में छात्रों को प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाई जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 11 वर्षों में चलाई गई योजनाओं का लाभ देश और प्रदेश को मिला है. योगी ने कहा कि देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उबरकर सामान्य जीवन जीने का अवसर मिला है और उत्तर प्रदेश के छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है. कार्यक्रम को समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने भी संबोधित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए विभाग की सिलसिलेवार उपलब्धियां गिनाईं.

ये भी पढ़ेंः स्कूल-कॉलेज में लगेगा RSS पर बैन! कर्नाटक कैबिनेट ने नियम बनाने का किया फैसला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?