UP Bypolls Results 2024 Live : यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर का उपचुनाव हुआ था. भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए हैं.
UP Bypolls Results 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से 6 पर भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल आगे चल रही है, जबकि शेष तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. EC के मुताबिक, कुन्दरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर और मझवां सीटों पर BJP आगे चल रही है. मीरापुर में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और करहल, कटेहरी और सीसामऊ में समाजवादी पार्टी (SP) आगे चल रही है.
UP Bypolls Results 2024 Highlights
गाजियाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने 69, 676 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव का 69351 वोटों से हराया.
फूलपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक पटेल ने 11305 के मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी (MOHD MUJTABA SIDDIQUI) को मात दी है.
यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का खाता नसीम सोलंकी ने खोला. सीसामऊ से SP की नसीम सोलंकी जीत गईं. उन्होंने 8629 वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया.
38503 वोटों से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने ख़ैर विधानसभा सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र दिलेर ने समाजवादी पार्टी की चारू कैन को 38393 वोटों से हराया
अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. पिछले दो विधानसभा चुनावों से SP यहां जीतती आ रही थी. उपचुनाव में BJP के धर्मराज निषाद ने SP प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 25000 से अधिक मतों से हरा दिया.
करहल विधानसभा सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है, SP उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने 14704 वोटों से जीत हासिल कर ली है. तेज प्रताप को 1 लाख 4207 वोट मिले, जबकि BJP के अनुजेश प्रताप यादव दूसरे नंबर पर रहे. अनुजेश को 89,503 वोट मिले हैं.
कुंदरकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह ने 87,000 वोटों से जीत दर्ज की है. वर्ष 1993 के बाद यह पहला मौका है जब इस सीट पर किसी हिंदू प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. यह भी रोचक है कि BJP के उम्मीदवार रामवीर सिंह ने 11 मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच जीत दर्ज की है.
मीरापुर में RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल ने जीत दर्ज की. उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुंबूल राणा को 30, 000 से अधिक वोटों से हराया.
मझवां लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या ने जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ0 ज्योति बिंद को 4922 वोटों से पराजित किया.
गौरतलब है कि मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप-चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था. उपचुनाव के दौरान नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में थीं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी थीं. सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे ज्यादा 32 दौर में मतगणना पूरी हुई.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में किसकी सरकार?