Home Top News UP में SIR पर संग्राम: अखिलेश की चेतावनी- मतदाता सूची में हेरफेर करने वालों पर दर्ज होगी FIR

UP में SIR पर संग्राम: अखिलेश की चेतावनी- मतदाता सूची में हेरफेर करने वालों पर दर्ज होगी FIR

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Akhilesh Yadav

Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश में SIR को लेकर समाजवादी पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है. SP मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी में मतदाता सूची में हेरफेर को लेकर FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी है.

Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश में SIR को लेकर समाजवादी पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है. SIR पर संग्राम थम नहीं रहा है. SP मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी में मतदाता सूची में हेरफेर को लेकर FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी है. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची में हेरफेर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने फर्जी मतदाता सूची बनाने में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी. पूर्व मुख्यमंत्री ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR ) को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) भी कहा. कहा कि भाजपा एक बार फिर फर्जी मतदाता सूची बनाने में जुटी है. वह लोकतांत्रिक व्यवस्था को दूषित करने के लिए बेताब है. उन्होंने ये बातें यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

SIR को बताया भाजपा का NRC

कहा कि यदि भाजपा के लोग मतदाता सूची तैयार करने में हेराफेरी करते हैं, तो फर्जी मतदाता सूची बनवाने वालों के साथ-साथ इसमें शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि एफआईआर का प्रारूप सभी सपा बूथ-स्तरीय एजेंटों (BLA) और बूथ प्रभारियों को भेजा जा रहा है. यादव ने दावा किया कि भाजपा एसआईआर प्रक्रिया में छेड़छाड़ करना चाहती है. मतदाता सूची का SIR वास्तव में NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) है. जो काम केंद्रीय गृह मंत्रालय को करना चाहिए था, वह भाजपा सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से करवा रही है. उन्होंने आगे दावा किया कि एसआईआर के बाद भी मतदाता सूची में कई विसंगतियां सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री ने स्वयं स्वीकार किया है कि चार करोड़ वोटों की हेराफेरी की जा रही है. भाजपा मतदाता सूची में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है. सरकारी आंकड़ों में विसंगतियों को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय और राज्य चुनाव प्राधिकरणों के आंकड़ों में भारी अंतर है.

बोले- 2027 में होगा भाजपा का सफाया

उन्होंने पूछा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 12.56 करोड़ मतदाता हैं, जबकि राज्य चुनाव प्राधिकरण की सूची में अकेले ग्रामीण क्षेत्रों में 12.69 करोड़ मतदाता दिखाए गए हैं. शहरी मतदाताओं को जोड़ने के बाद कुल संख्या 17 करोड़ से अधिक हो जाती है. यह कैसे संभव है?” उन्होंने आगे कहा कि जब मतदान अधिकारी और अधिकारी एक ही हैं तो आंकड़े अलग-अलग क्यों हैं? सपा प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने राज्य के लोगों से भाजपा की “षड्यंत्रों” के प्रति सतर्क रहने की अपील की. ​​यादव ने आरोप लगाया कि राज्य के लोग और मतदाता भाजपा के साथ नहीं हैं. भाजपा भू-माफिया की भूमिका निभा रही है. पूरे राज्य में भाजपा नेता सरकारी और गरीब लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं. भ्रष्टाचार और लूट अपने चरम पर है. भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः एक EPIC नंबर ने करा दिया मां-बेटे का मिलन, 22 वर्षों से लापता युवक की SIR ने करा दी घर वापसी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?