Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई वहै जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही बारिश पहाड़ों के लिए आफत बनकर सामने आ रही है.
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में साल 2025 के मॉनसून की अब तक की सबसे भयानक बादल फटने की घटना सामने आई है. इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है. लगातार हो रही पहाड़ों पर बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर बढने से कस्बा धरालीखीर गाड़ में भारी बाढ़ के साथ मलबा आया. इस घटना की जानकारी मिलते ही SDRF, राजस्व, आर्मी आपदा दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.
चारों ओर बाढ़ का मलबा
अचानक आए बाढ़ के चलते धराली बाजार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. चारों ओर केवल बाढ़ के साथ आया मलबा दिखाई दे रहा है. लोग इस जगह को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. बाढ़ के चलते खीर गंगा के तट पर स्थित प्राचीन कल्प केदार मंदिर के भी मलबे में दबने सूचना है.
यह भी पढ़े: Monsoon Update: थम नहीं रहा है बारिश का कहर, कहीं बाढ़ तो कहीं लैंडस्लाइ़़ड बन रहा मुसीबत
5 होटल हुए तबाह
जानकारी की माने तो गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ में 5 होटल पूरी तरह तबाह हो गए हैं. बाढ़ आने से 4 लोगों की मौत हो गई है. लोगों ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं बादल फटा है, जिसकी वजह से यह भयानक बाढ़ आई है.
CM धामी ने दिया बयान
इस घटना के बाद से उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान की खबर मिली है जो अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें मौके पर मौजूद है. इसे लेकर लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
अलर्ट रहने की चेतावनी
इस घटना के बाद से प्रशासन ने सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. प्रशासन ने बताया कि हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धराली में भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने लोगों से नदी से दूरी बनाए रखने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Weather Update : आज भी बरसेंगे बादल, दिल्ली समेत पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश; जारी हुई चेतावनी
