Birth Anniversary Kishore Kumar: हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक और एक्टर किशोर कुमार की आज यानी 04 अगस्त को जयंती (Birth Anniversary) है. इस मौके पर उनसे जुड़ी कई रोचक बातें जानते हैं.
04 August, 2024
Birth Anniversary Kishore Kumar: संगीत की दुनिया के कोहिनूर कहे जाने वाले किशोर कुमार वह हस्ती थे, जिन्हें सदियों तक जमाना याद रखेगा. सिनेमा जगत का वो जादूगर जिसने अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज किया. एक से बढ़कर एक हिट गाने देने वाले किशोर कुमार हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने गीत गाने के दौरान कई ऐसे प्रयोग किए जो नई पीढ़ी के लिए एक नई रोशनी की तरह है.
मुंडवा ली आधी मूंछ
उनकी एक विशेषता थी कि वह बिना पैसे लिए गानों की रिकॉर्डिंग नहीं करते थे और गला खराब होने का बहाना बनाकर घर लौट जाते थे. किशोर कुमार के बारे में एक वाकया ऐसा है, जिसे जानकर आप भी हैरान होंगे. एक बार एक फिल्म प्रोड्यूसर ने आधी फीस दी तो वो आधी मूंछे मुंडवाकर सेट पर पहुंच गए. शूटिंग के दौरान फाइनेंसर से बहस हुई तो घर पर बुलाकर उसे कपड़ों की अलमारी में बंद कर दिया. सच बात तो यह है कि शुरुआती दौर में गाने की एवज में बंगाल के लोग उन्हें मिठाई का डिब्बा देकर चले जाते थे. ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि वह पहले पैसे लेंगे फिर गाना गाएंगे. इसके बाद उन्होंने नियम बना लिया. पहले पैसे फिर गाना होगा.
‘किशोर कुमार से सावधान रहें’
किशोर कुमार का जन्म 04 अगस्त, 1929 को मध्य प्रदेश के खण्डवा शहर में हुआ था. किशोर कुमार का मूल नाम आभास कुमार गांगुली था. किशोर कुमार चार भाई बहनों में चौथे नंबर पर थे. उन्होंने अपने घर के बाहर बोर्ड पर लिखवाया था कि ‘किशोर कुमार से सावधान रहें’. इसके पीछे भी एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा है. किशोर कुमार बिना पैसे लिए नहीं गाते थे. अगर उन्हें आधी पेमेंट मिलती तो वो घर लोट जाया करते थे. इसी को दर्शाने के लिए उन्होंने अपने घर के बाहर ‘किशोर कुमार से सावधान रहें’ वाली नेम प्लेट लगाई हुई थी.
नहीं पता था ‘डॉन’ का मतलब
किशोर कुमार हरफनमौला कलाकार थे. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं. जब किशोर कुमार म्यूजिक डायरेक्टर आनंदजी भाई के साथ ‘डॉन’ फिल्म पर काम कर रहे थे. उस वक्त फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘अरे दीवानों मुझे पहचानो, कहां से आया, मैं हूं’ डॉन’ पर जब चर्चा हुई तो हिंदी में Don का मतलब नहीं समझ में नहीं आ रहा था, क्योंकि Don का मतलब मराठी में दोन होता है, जिसे हिंदी में दो कहते हैं. इसलिए गाने को लेकर काफी कंफ्यूजन रही. बाद में किशोर कुमार ने बहुत ही एनर्जेटिक अंदाज में यह गाना गाया.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
