IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस धुआंधार गेंदबाज ने जॉइन की टीम इंडिया, इसकी एंट्री से इंग्लैंड की रणनीति पर पड़ सकता है असर. अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स की पिच पर कौन बाज़ी मारता है, स्विंग या स्ट्रोक्स!
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि सीरीज अब तक बराबरी पर चल रही है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक जबरदस्त बढ़त मिली है, स्विंग स्पेशलिस्ट दीपक चाहर ने नेट सेशन में शामिल होकर इंग्लिश टीम की चिंता बढ़ा दी है.
टीम इंडिया का मास्टर स्ट्रोक की एंट्री़
तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंग्लैंड दौरे पर निजी यात्रा पर गए थे, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले वह टीम इंडिया के नेट प्रैक्टिस में शामिल हो गए. चाहर ने बल्लेबाजों को जमकर अभ्यास कराया और अपनी स्विंग गेंदों से परेशान किया. उनकी मौजूदगी भले ही प्लेइंग इलेवन में न हो, लेकिन अभ्यास सत्र में उनका योगदान भारत के गेंदबाजों को इंग्लैंड की पिच के हिसाब से बेहतर तैयारी करने में मदद करेगा.
लॉर्ड्स की पिच पर स्विंग गेंदबाजों का बोलबाला

ब्रैंडन मैक्कुलम ने पहले ही लॉर्ड्स टेस्ट के लिए हरी घास वाली, स्विंग और बाउंस से भरपूर पिच की मांग की थी. ऐसे में दीपक चाहर जैसे गेंदबाज को नेट पर लाना भारतीय टीम की रणनीतिक चाल मानी जा रही है. चाहर नई गेंद से दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकती है,वो भी नेटस में.
विंबलडन घूमने पहुंचे थे कई भारतीय क्रिकेटर्स
गौरतलब है कि इंग्लैंड में चल रहे विंबलडन टूर्नामेंट को देखने के लिए कई भारतीय क्रिकेटर्स पहुंचे थे, जिनमें विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे जैसे नाम शामिल हैं. दीपक चाहर भी अपनी पत्नी के साथ विंबलडन देखने पहुंचे थे और अब नेट में स्विंग से अभ्यास कराते नजर आए.
लॉर्ड्स पर भारत-इंग्लैंड टेस्ट रिकॉर्ड
• लॉर्ड्स में अब तक दोनों टीमों के बीच 19 टेस्ट मैच खेले गए हैं.
• भारत ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं.
• इंग्लैंड ने 12 बार जीत दर्ज की है.
• 4 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.
टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है.
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
1. यशस्वी जायसवाल
2. केएल राहुल
3. करुण नायर
4. शुभमन गिल (कप्तान)
5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. रविंद्र जडेजा
7. नितीश कुमार रेड्डी
8. आकाश दीप
9. मोहम्मद सिराज
10. प्रसिद्ध कृष्णा
11. जसप्रीत बुमराह
शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट के बाद पुष्टि की थी कि बुमराह तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. बता दें कि यह उनका सीरीज का दूसरा और कुल मिलाकर तीन टेस्ट में से दूसरा मैच होगा.
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले दीपक चाहर की मौजूदगी ने टीम इंडिया की तैयारियों को और धारदार बना दिया है. इंग्लैंड की टीम अब न सिर्फ भारतीय गेंदबाजों की धार से निपटेगी, बल्कि नेट में मिले इस खास अभ्यास का असर भी उनके खिलाफ देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: राजधानी डूबी पानी में, हिमाचल-असम में तबाही; यूपी से महाराष्ट्र तक हालात बिगड़े; पढ़ें पूरी अपडेट