Home Lifestyle World के वो 10 रईस खानदान जिनके पास है कुबेर का खजाना, किस नंबर पर हैं Ambani और कौन है सबसे आगे!

World के वो 10 रईस खानदान जिनके पास है कुबेर का खजाना, किस नंबर पर हैं Ambani और कौन है सबसे आगे!

by Preeti Pal
0 comment
World के वो 10 रईस खानदान जिनके पास है कुबेर का खजाना, जानें किस नंबर पर हैं Ambani और कौन है सबसे आगे!

Top 10 Wealthiest Families: आज हम आपके लिए दुनिया के सबसे रईस खानदानों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो कई पीढ़ियों से राजा की तरह जिंदगी गुज़ार रहे हैं.

03 January, 2026

Top 10 Wealthiest Families: आज के दौर में जब हम सक्सेस की बात करते हैं, तो अक्सर कुछ ऐसे परिवारों का नाम सामने सामने आता है जिनकी पीढ़ियों ने न सिर्फ केवल अपार संपत्ति बनाई, बल्कि पूरी दुनिया की इकोनॉमी को अपनी मुट्ठी में कर लिया. आप भारत के सबसे अमीर परिवारों के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन आज दुनिया के ऐसे खानदानों पर नज़र डालेंगे जिनकी रईसी के चर्चे 7 समंदर पार तक होते हैं. यानी आज हम आपके लिए दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट लाए हैं.

वॉल्टन फैमिली

 रिटेल की दुनिया के बेताज बादशाह वॉल्टन फैमिली का नाम सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. इनकी नेट वर्थ लगभग 513.4 बिलियन डॉलर बताई जाती है. सैम और बड वॉल्टन की शुरू की हुई ‘वॉलमार्ट’ आज दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है. हैरानी की बात ये है कि अमेरिका के वॉलमार्ट की सालाना कमाई स्वीडन और अर्जेंटीना जैसे देशों की जीडीपी के बराबर है.

अल नाहयान रॉयल फैमिली

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की लीडरशिप वाला ये परिवार दुनिया का दूसरा सबसे अमीर खानदान है. इस फैमिली की नेट वर्थ 335.9 बिलियन डॉलर है. अबू धाबी की ये रॉयल फैमिली तेल के बिजनेस से तो अमीर बना ही है, साथ ही स्पोर्ट्स, फैशन और रियल एस्टेट में भी इनका हैवी इन्वेस्टमेंट है. इस परिवार में 18 भाई और 11 बहनें हैं.

अल सऊद परिवार

सऊदी अरब का शाही परिवार अपनी लग्ज़री और बेहिसाब दौलत के लिए मशहूर है. इनकी नेट वर्थ करीब 213.6 बिलियन डॉलर है, लेकिन इनकी असली ताकत सऊदी अरामको कंपनी में है. इस कंपनी की वैल्यू 1.4 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. ये दुनिया की सबसे बड़ी पावर कंपनी है, जो इस खानदान की ताकत को दुनिया भर में बनाए रखती है.

अल थानी रॉयल फैमिली

कतर पर राज करने वाला अल थानी खानदान 199.5 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ का मालिक है. नेचुरल गैस और इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट के दम पर इस फैमिली ने पिछले 8 पीढ़ियों से अपनी पावर और प्रोपर्टी को बरकरार रखा है. मॉर्डन कतर को बनाने में इस परिवार की बड़ी भूमिका रही है.

हर्मेस फैमिली

अगर आप फैशन के शौकीन हैं, तो आपने हर्मेस (Hermès) का नाम जरूर सुना होगा. फ्रांस के इस परिवार की नेट वर्थ 184.5 बिलियन डॉलर है. 1837 में थियरी हर्मेस ने इस ब्रांड को शुरू किया था, जो आज सिल्क स्कार्फ, परफ्यूम और लग्जरी बैग्स के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. ये फैमिली अपनी फ्रांसीसी पहचान और क्वालिटी को लेकर बहुत सख्त है.

यह भी पढ़ेंः न राजा, न रियासत, फिर भी अरबों की विरासत; ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शाही परिवार

कोच फैमिली

कोच इंडस्ट्रीज के मालिक यानी कोच फैमिली की नेट वर्थ लगभग 150.5 बिलियन डॉलर है. पावर, केमिकल्स और मैन्युफैक्चरिंग जैसी फील्ड में फैला इनका बिजनेस अमेरिकी इंडस्ट्रियल कैपिटलिज्म का सिंबल माना जाता है. ये खानदान अपनी प्राइवेसी और पॉलिटिकल इनफ्लूएंस के लिए भी लाइमलाइट में रहता है.

मार्स फैमिली

एमएंडएम (M&M’s), स्निकर्स (Snickers) और ट्विक्स (Twix) जैसे चॉकलेट ब्रांड्स के मालिक मार्स फैमिली भी दुनिया के सबसे अमीर खानदानों में शामिल है. इस परिवार की नेट वर्थ 143.4 बिलियन डॉलर है. ये दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट ओनरशिप वाली फूड कंपनी है. खास बात ये है कि इतना अमीर होने के बावजूद ये खानदार मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है.

अंबानी परिवार

इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं भारत और एशिया का नाम रोशन करने वाले अंबानीज़. रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम्पायर के मालिक अंबानी परिवार की नेट वर्थ करीब 105.6 बिलियन डॉलर है. तेल से लेकर टेलीकॉम और फैशन से लेकर फूड तक, अंबानी फैमिली का बिजनेस हर इंडियन की लाइफ का हिस्सा बन चुका है. मुकेश अंबानी का ये परिवार एशिया का सबसे अमीर खानदान बना हुआ है.

वर्थाइमर फैमिली

फ्रांस का वर्थाइमर परिवार मशहूर लग्जरी ब्रांड ‘शनेल’ (Chanel) का मालिक है. 85.6 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ वाली ये फैमिली बहुत ही लो प्रोफाइल रहति है. उन्होंने शनेल को एक प्राइवेट कंपनी बनाए रखा. ये फैमिली एक्सक्लूसिव फैशन और परफ्यूम्स के जरिए अपनी दौलत को लगातार बढ़ा रही है.

थॉमसन फैमिली

कनाडा की थॉमसन फैमिली ‘थॉमसन रॉयटर्स’ के जरिए दुनिया भर में इन्फॉरमेशन और डेटा का बिजनेस करती है. 82.1 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ वाला ये खानदान आज के डिजिटल वर्ल्ड में एक मिसाल है. इन्होंने 87 साल पहले एक छोटे से रेडियो स्टेशन से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ेंःचीन को लगी मिर्ची! Salman Khan की Battle of Galwan पर मचा बवाल, भारत सरकार ने भी दिया करारा जवाब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?