Pakistan Earthquake: भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा पर स्थित होने के कारण भूकंप के प्रति संवेदनशील है. इस साल अब तक पाकिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में सोमवार दोपहर भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, आज दोपहर 1 बजकर 26 मिनट (IST) पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई. भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा के पास, 29.67° उत्तरी अक्षांश और 66.10° पूर्वी देशांतर पर, जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
कुछ सेकंड तक कांपती रही धरती
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए. खासकर बलूचिस्तान के क्वेटा और आसपास के इलाकों में झटके अधिक महसूस किए गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपन कुछ सेकंड तक रहा, जिससे बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई. हालांकि, शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
पाकिस्तान, भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा पर स्थित होने के कारण भूकंप के प्रति संवेदनशील है. इस साल अब तक पाकिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तीव्रता का भूकंप आमतौर पर हल्का से मध्यम कंपन पैदा करता है, लेकिन बार-बार आने वाले झटके लोगों में चिंता बढ़ा रहे हैं.
भूकंप के झटकों से डर में लोग
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव बढ़ा है. भूकंप के इन झटकों ने स्थानीय लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंपरोधी उपायों का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें. अधिक जानकारी के लिए लोग NCS की वेबसाइट या भूकंप ऐप के जरिए अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें..‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया: DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव
