Home National ‘युद्ध कोई रोमांटिक फिल्म नहीं…’ भारत-पाक सीजफायर को लेकर बोले पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे

‘युद्ध कोई रोमांटिक फिल्म नहीं…’ भारत-पाक सीजफायर को लेकर बोले पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे

by Sachin Kumar
0 comment
ex-Army chief Manoj Naravane War not romantic

Operation Sindoor : पहलगाम हमले के बाद लोगों को लगने लगा था कि अब पाकिस्तान से युद्ध होगा. इसी बीच भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान से 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसी बीच पूर्व सेना प्रमुख का बयान सामने आया है.

Operation Sindoor : भारत और पाकिस्तन के बीच में जारी संघर्ष के बाद अमेरिका मध्यस्थता के बाद सीजफायर तत्काल प्रभाव से 10 मई की शाम 5 बजे लागू हो गया. इसी बीच कई लोग चर्चा कर रहे थे कि दोनों देशों के बीच में युद्ध होना चाहिए और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाना चाहिए. क्योंकि वह 1971 का युद्ध भूल गया है. इसी बीच पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता के निलंबन पर खड़े हो रहे सवाल की निंदा करते हुए कहा कि युद्ध रोमांटिक नहीं है और यह कोई बॉलीवुड फिल्म की तरह नहीं है. पुणे के एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि अगर आदेश दिया गया तो वह युद्ध के लिए जाएंगे लेकिन उनकी पहली पसंद कूटनीति होगी.

यह युद्ध का युग नहीं : पूर्व सेना प्रमुख

युद्ध की चिंताओं के बीच नरवणे ने कह कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में आघात है. इनमें वह बच्चे भी शामिल हैं जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से गोलीबारी देखी है और रात के समय में वहां पर रहने वाले लोगों को भागना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिवारजनों को खो दिया है और यह दुख पीढ़ियों तक रहता है.

इसके अलावा पूर्व प्रमुख सेना ने बताया कि पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिऑर्डर (PTSD) नामक एक चीज होती है. यह उन लोगों को हो जाती जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से कोई भयानक घटना देखी है और यह बीमारी 20 साल तक नहीं जाती है. कई दफा ऐसी घटनाओं को देखने के बाद साइकेट्रिस्ट की देखरेख में भी रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि युद्ध या हिंसा हमारी प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए बल्कि आखिरी सहारा नहीं होना चाहिए. यही वजह है कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है. हालांकि, नासमझ लोगों की तरफ से हम पर युद्ध थोपा जा रहा है और हम इसको दूर करना चाहते हैं.

100 से ज्यादा आतंकी हुए ढेर

पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि लोग हमसे पूछ रहे हैं कि हमने पूर्ण युद्ध क्यों नहीं किया और अगर एक सैन्य के व्यक्ति के रूप में आदेश दिया जाए तो मैं युद्ध में जरूर जाऊंगा. लेकिन यह मेरी पहली पसंद बिल्कुल भी नहीं होगी और मेरी सबसे पहली पसंद कूटनीति होगी जहां पर बातचीत के माध्यम से बात को सुलझाना है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा हम सभी समान हितधारक हैं. हमें न केवल देशों के बीच बल्कि अपने बीच के मतभेदों को भी सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन इसका हिंसा जवाब नहीं होना चाहिए. अगर युद्ध की स्थिति पैदा भी होती है तो वह हमारा आखिरी पड़ाव होता है.

बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 7 मई की तड़के भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर किया और इस दौरान सेना ने पाकिस्तान और पीओके के करीब 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल दागी. इसी बीच भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग करके बताया कि इस हमले में पाकिस्तान के करीब 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, घरों से बाहर निकले लोग; जानें कितनी रही तीव्रता

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00