Home Latest News & Updates सचिन से लेकर डिविलियर्स तक, विराट के टेस्ट सन्यास पर जानिए क्रिकेटर्स ने कैसे दी प्रतिक्रिया ?

सचिन से लेकर डिविलियर्स तक, विराट के टेस्ट सन्यास पर जानिए क्रिकेटर्स ने कैसे दी प्रतिक्रिया ?

by Rishi
0 comment
Virat-Kohli-Test-Cricket-Retirement-1

Virat Kohli Test Cricket Retirement: विराट ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नाबाद रहा.

Virat Kohli Test Cricket Retirement: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. विराट के सन्यास की खबर के बाद कई भूतपूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही उनके करियर को लेकर भी जमकर तारीफ की है. इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, वीरेन्द्र सहवाग और कई बड़े नामचीन क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं.

युवराज सिंह ने क्या कहा ?

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कोहली के साथी और दोस्त के रूप में उनकी तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया: “टेस्ट क्रिकेट आपसे बहुत कुछ मांगता है – धैर्य, जुनून और चरित्र. भाई विराट कोहली, तुमने इसमें सब कुछ झोंक दिया और इसे आसान दिखाया. एक युवा खिलाड़ी से लेकर टेस्ट क्रिकेट के किंग तक, तुम्हारी यात्रा प्रेरणादायक है. गर्व है, चैंपियन!”

वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा?

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कोहली को सलाम किया. उन्होंने लिखा: “विराट कोहली, तुमने टेस्ट क्रिकेट को जिया है. तुम्हारी बैटिंग, तुम्हारा जुनून और वो कवर ड्राइव – भूलना मुश्किल है. एक युग का अंत, लेकिन किंग हमेशा किंग रहेगा. शाबाश!”

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोहली के योगदान को अविस्मरणीय बताया. उन्होंने ट्वीट किया: “विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को जुनून और सम्मान के साथ खेला. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. एक सच्चा योद्धा. धन्यवाद!

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?

मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाज और कोहली के साथी जसप्रीत बुमराह ने लिखा: “विराट भाई, आपके बिना टेस्ट क्रिकेट वैसा नहीं होगा. आपने हमें दिखाया कि जुनून और मेहनत से क्या हासिल किया जा सकता है. आपकी कप्तानी और बल्लेबाजी हमेशा प्रेरणा देगी.

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने क्या लिखा ?

कोहली के करीबी दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भावुक ट्वीट किया: “मेरे बिस्कॉटी को बधाई, क्या शानदार टेस्ट करियर रहा! तुम्हारा जुनून और स्किल हमेशा मुझे प्रेरित करता रहा. सच्चा लीजेंड!

ऋषभ पंत ने क्या कहा ?

ऋषभ पंत ने लिखा: “विराट भाई, आपने टेस्ट क्रिकेट को नया मुकाम दिया. आपके साथ खेलना सम्मान की बात थी.

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा ?

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके उस संवेदनशील हाव-भाव की याद आ रही है. आपने मेरे दिवंगत पिता की स्मृति में मुझे एक धागा भेंट करने की पेशकश की थी. मेरे लिए इसे स्वीकार करना बहुत ही व्यक्तिगत था, लेकिन वह भावना इतनी हृदयस्पर्शी थी कि आज भी मेरे साथ है. भले ही मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा न हो, कृपया जान लें कि मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं.विराट, आपकी असली विरासत उन अनगिनत युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने में है, जिन्होंने आपके जुनून को देखकर खेल को अपनाया. आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि उत्साही प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है.
एक बेहद खास टेस्ट करियर के लिए हार्दिक बधाई.

विराट कोहली ने 14 साल के टेस्ट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

विराट ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नाबाद रहा. उन्होंने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिसमें 40 जीत हासिल की, जो उन्हें भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाता है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक जीत दिलाई, और उनकी आक्रामक नेतृत्व शैली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनकी 7 दोहरे शतक और टेस्ट क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किया.

ये भी पढ़ें..विराट कोहली ने 14 साल बाद टेस्ट को किया अलविदा, वनडे फॉर्मेट रहेगा जारी; BCCI बोला- थैंक्यू रन मशीन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?