Home Latest News & Updates विराट कोहली ने 14 साल बाद टेस्ट को किया अलविदा, वनडे फॉर्मेट रहेगा जारी; BCCI बोला- थैंक्यू रन मशीन

विराट कोहली ने 14 साल बाद टेस्ट को किया अलविदा, वनडे फॉर्मेट रहेगा जारी; BCCI बोला- थैंक्यू रन मशीन

by Sachin Kumar
0 comment
Virat Kohli Test Cricket Retirement

Virat Kohli Test Cricket Retirement : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने टेस्ट क्रिकेट को बहुत कुछ दिया और उसने मुझे उम्मीद से ज्यादा दिया.

Virat Kohli Test Cricket Retirement : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास का एलान कर दिया है. अभी तक अटकलें लग रही थीं कि वह भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे और उन्होंने सभी खबरों को विराम देते हुए आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा कर दी है. इससे पहले उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद बीस ओवर वाले प्रारूप से संन्यास ले ले लिया था. लेकिन वह अभी वनडे फॉर्मेट में अपना खेल जारी रखेंगे. रन मशीन से पहले दो दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर का वीडियो हुआ वायरल, तो फैंस ने फिटनेस को लेकर किए सवाल; दिए अहम सुझाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली अंतिम ट्रॉफी

36 वर्षीय विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की आखिरी सीरीज बॉर्डर-गावस्कर खेली थी जिसमें टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था. रन मशीन ने पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह किसी भी मुकाबले में शानदार पारी नहीं खेल पाए और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. बता दें कि विराट कोहली ने संन्यास का फैसला ऐसे समय में किया है जब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ता टीम इंडिया में खिलाड़ियों का एलान करने वाले थे. इसी बीच विराट कोहली की तरफ से टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद BCCI ने कहा कि थैंक्यू विराट कोहली. टेस्ट क्रिकेट में एक युग का समाप्त हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नया वीडियो आया सामने, किलर मूव्स और हॉट अदाओं से बनाया दीवाना

इस फॉर्मेट ने मुझे आकार दिया : कोहली

संन्यास का एलान करते हुए विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया. रन मशीन ने इस पोस्ट में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है. लेकिन यह सही भी है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया. मैं खेल के लिए मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.

यह भी पढ़ें- कौन हैं पूर्व क्रिकेटर Bob Cowper? 84 वर्ष की उम्र में हुआ निधन; तिहरा शतक लगाने के बाद कमाया नाम

विराट कोहली का टेस्ट करियर

रन मशीन ने पहली बार साल 2011 में टेस्ट डेब्यू वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्सटन में किया था. उस दौरान कोहली ने अपनी पहली में 4 और दूसरी में 15 रन बनाए थे. दूसरी ओर उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी में 6 रन बनाए. अगर उनके पूरे करियर की बात करें तो उन्होंने 123 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक मारे हैं.

यह भी पढ़ें- एक हफ्ते के लिए IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद MI का खिलाड़ी पहुंचा ताजमहल, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?