Home Top News PM Modi: पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, पीएम मोदी की S-400 के साथ फोटो ने खोली पोल

PM Modi: पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, पीएम मोदी की S-400 के साथ फोटो ने खोली पोल

by Rishi
0 comment
PM-Modi-On-Operation-Sindoor-1

PM Modi: पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके JF-17 लड़ाकू विमानों ने आदमपुर में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया.

PM Modi: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनातनी के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपनी JF-17 लड़ाकू विमानों से हाइपरसोनिक मिसाइल दागकर भारत के उन्नत S-400 हवाई रक्षा तंत्र को पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे पर ध्वस्त कर दिया. भारत ने इस दावे को पूरी तरह खोखला करार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर S-400 के सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाकर पाकिस्तान के इस झूठ की पोल खोल दी.

पाकिस्तान ने 10 मई को अपने सरकारी मीडिया PTV और कुछ विदेशी समाचार एजेंसियों, जैसे चीन की शिन्हुआ, के जरिए यह दावा फैलाया कि उसकी वायुसेना ने भारत के S-400 को नेस्तनाबूद कर दिया. पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर भी इस दावे को खूब हवा दी गई, जहां इसे उनकी सैन्य ताकत का सबूत बताया गया. मगर भारत ने तुरंत इस दावे को “बेबुनियाद और हास्यास्पद” ठहराया.

PM मोदी की तस्वीर ने चुप कराई जुबान

12 मई को PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। वहां उन्होंने S-400 तंत्र का जायजा लिया और इसके सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई. भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “S-400 और मिग-29 आदमपुर में पूरी शान के साथ मौजूद हैं. पाकिस्तान का झूठ बेपर्दा!” इस कदम ने पाकिस्तान के दावे की धज्जियां उड़ा दीं और भारत की सैन्य क्षमता को दुनिया के सामने ला खड़ा किया.

राष्ट्र के नाम अपने संदेश में PM मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने आतंकवाद को पनाह देने के साथ-साथ झूठ और दुष्प्रचार से भारत की छवि खराब करने की साजिश रची. लेकिन आज का भारत पहले से कहीं ज्यादा सजग और ताकतवर है. हमारी सेना और नीति आतंकवाद के प्रति बिल्कुल असहिष्णु है.”

रक्षा मंत्रालय और PIB ने दी सफाई

रक्षा मंत्रालय और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने 10 मई को ही पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि S-400 तंत्र, जिसे ‘सुदर्शन चक्र’ भी कहा जाता है, पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय है. रक्षा मंत्रालय की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस को बताया, “पाकिस्तान का यह दावा कि उसने JF-17 से S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल ठिकानों को नष्ट किया, सरासर झूठ है. हमारी हवाई रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन्स और मिसाइलों को नाकाम कर दिया.”

PIB की फैक्ट-चेक टीम ने भी सोशल मीडिया पर वायरल दावों को खारिज करते हुए ट्वीट किया, “पाकिस्तान का S-400 नष्ट करने का दावा पूरी तरह फर्जी है. हमारे S-400 तंत्र को कोई नुकसान नहीं हुआ.”

ऑपरेशन सिंदूर और भारत का जवाब

यह विवाद 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से शुरू हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए. भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. इनमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को भारी क्षति पहुंची. जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन भारतीय रक्षा तंत्र ने इन्हें विफल कर दिया.

10 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMOs) की बातचीत के बाद युद्धविराम हुआ. भारत ने साफ किया कि वह पाकिस्तान की हरकतों पर पैनी नजर रखेगा और आतंकवाद के खिलाफ अपनी कठोर नीति जारी रखेगा.

पाकिस्तान का दुष्प्रचार हुआ नाकाम

विदेश सचिव विक्रम मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा, “पाकिस्तान ने S-400, ब्रह्मोस ठिकानों, और सिरसा व सूरतगढ़ हवाई अड्डों को नष्ट करने जैसे कई फर्जी दावे किए. ये सभी दावे तस्वीरों, वीडियो और ठोस सबूतों से खारिज हो चुके हैं.” उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर भारतीय मिसाइल हमले और ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमले जैसे झूठे दावे भी किए, जिन्हें भारत और अफगानिस्तान ने नकार दिया.

S-400 ने की थी भारत की रक्षा

S-400, जिसे भारत ने 2018 में रूस से 5.43 अरब डॉलर में खरीदा, दुनिया का सबसे उन्नत हवाई रक्षा तंत्र है. यह 400 किमी की रेंज में हवाई खतरों को नष्ट और 600 किमी दूर तक खतरों को भांप सकता है. 2021 में पंजाब में तैनात इस तंत्र ने बार-बार अपनी ताकत दिखाई है और पाकिस्तानी ड्रोन्स व मिसाइलों को रोकने में अहम भूमिका निभाई है.

PM मोदी की यह तस्वीर पाकिस्तान के दुष्प्रचार का करारा जवाब है और भारत की सैन्य शक्ति व आतंकवाद के खिलाफ उसकी अटल नीति का प्रतीक है. जानकारों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान को सबक देगा और वैश्विक मंच पर भारत की साख को और मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ें..पाक को सबक सिखाने वाले जवानों से मिलने पहुंचे PM मोदी, सैनिकों में दिखा गजब का उत्साह; देखें तस्वीरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?