Varalaxmi Sarathkumar Blouse Designs: अगर आप एक ही तरह के ब्लाउज पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो एक नजर वरलक्ष्मी सरथकुमार के लुक्स पर डाल लें.
13 May, 2025
Varalaxmi Sarathkumar Blouse Designs: वरलक्ष्मी सरथकुमार साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. खैर, अगर आप साड़ी के साथ एक ही टाइप के ब्लाउज पहन पहनकर बोर और परेशान हो चुकी हैं तो एक नजर वरलक्ष्मी सरथकुमार के लुक्स पर भी डाल लें. इन्हें देखकर आपको ब्लाउज डिजाइन सिलेक्ट करने में आसानी होगी और आपका स्टाइल भी अपग्रेट हो जाएगा.

हाईनेक ब्लाउज
अपनी साड़ियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप भी वरलक्ष्मी सरथकुमार की तरह हाईनेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं. इससे आपकी साड़ी डिजाइनर लुक देगी.

सिंपल ब्लाउज
वरलक्ष्मी सरथकुमार लाल रंग की साड़ी में किसी महारानी से कम नहीं दिख रही हैं. उन्होंने गजरा, कुंदन जूलरी, लाइट मेकअप और अपनी खूबसूरत स्टाइल के साथ इस ट्रेडिशनल लुक को कम्पलीट किया.

ब्राइडल लुक
अगर आप अपनी शादी के दिन हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहतीं तब वरलक्ष्मी सरथकुमार की तरह कांजीवरम साड़ी पहनकर दुल्हन बन सकती हैं. इस तरह आप भी बहुत खूबसूरत दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः सिर से लेकर पांव तक Eesha Rebba लगती हैं बवाल, आप भी उनका स्टाइल कॉपी करके दिख सकती हैं कमाल

स्लीवलेस ब्लाउज
शिफॉन साड़ी गर्मियों के लिए परफेक्ट रहती हैं. वरलक्ष्मी सरथकुमार भी ब्लू और ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं. आप भी उनकी तरह स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपनी शिफॉन साड़ी को पेयर करें.

बैलून स्टाइल ब्लाउज
साड़ी और लहंगे को हटके लुक देने के लिए आप वरलक्ष्मी सरथकुमार की तरह बैलून स्टाइल ब्लाउज का भी ऑप्शन देख सकती हैं. आप इस तरह का ब्लाउज साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः नई दुल्हन पर खूब अच्छे लगेंगे Charu Asopa जैसे कपड़े, मार्केट जाकर जल्दी खरीद लें ऐसे साड़ी और लहंगे
