Dhadkan Re-release: अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के फैन्स ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले आप दोनों की एक और हिट फिल्म को दोबारा थिएटर्स में देखने की प्लानिंग कर सकते हैं.
13 May, 2025
Dhadkan Re-release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की जोड़ी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी है. यही वजह है कि फैन्स उनकी ‘हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि, अभी इस फिल्म को बनने और रिलीज होने में काफी समय है. मगर ‘हेरा फेरी’ से पहले आप अक्षय और सुनील की एक और फिल्म का आनंद उठा सकते हैं, वो भी सिनेमाघरों में. दरअसल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की हिट फिल्म ‘धड़कन’ एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
कब रिलीज होगी धड़कन
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म ‘धड़कन’ साल 2000 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. अब एक बार फिर फैन्स इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं. फिल्म ‘धड़कन’ इसी महीने की 23 तारीख को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. धर्मेश दर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में महिमा चौधरी, किरण कुमार, अनुपम खेर, शर्मिला टैगोर और परमीत सेठी भी अहम रोल में नजर आए. ‘धड़कन’ की कहानी के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक भी बड़ा हिट हुआ था जिसे नदीम श्रवण ने तैयार किया था. 23 मई को ये फिल्म भारत के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ेंः4100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर से एक कदम दूर थीं ऐश्वर्या ! 20 साल पहले की एक चुप्पी, और छिन गया मौका
इन फिल्मों में नजर आई दोनों की जोड़ी
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं. ‘धड़कन’ के अलावा वो ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘मोहरा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. काफी समय से फैन्स उनकी ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे हैं. फ्रैंचाइजी का पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुई था. इसके 6 साल बाद फिर ‘हेरा फेरी 2’ रिलीज हुई थी. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज के 19 साल बाद भी दर्शक तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कुछ समय पहले ही मेकर्स ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अनाउंसमेंट की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कॉमेडी फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. यानी थोड़े और इंतजार के बाद फैन्स एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हिट तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.
