India-Pak Relations: पाकिस्तानी सेना के उन ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जो आतंकियों को समर्थन देने के लिए कुख्यात थे. इन हमलों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी खींचा है.
India-Pak Relations: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर सशक्त रूप से प्रदर्शित किया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने न केवल पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तानी सेना के अड्डों पर भी हवाई हमले कर उन्हें तबाह कर दिया. अब भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए वहां कार्यरत एक स्टाफ को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी और संबंधित व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है.
आतंक के ठिकानों पर भारत ने किया था वार
पहलगाम हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की जान गई. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठनों ने ली थी. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने सटीक और घातक हवाई हमले कर पाकिस्तान के कई आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया. साथ ही, पाकिस्तानी सेना के उन ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जो आतंकियों को समर्थन देने के लिए कुख्यात थे. इन हमलों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी खींचा है.
हाईकमीशन के स्टाफ की संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा
दिल्ली में पाकिस्तानी हाईकमीशन पर भारत का ताजा कदम इस तनाव को और गहरा सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें हाईकमीशन के स्टाफ की संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ था. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में कोई ढील नहीं बरतेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान ने इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन बताया है. हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया कि यह कदम आतंकवाद के खिलाफ उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता का हिस्सा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है, क्योंकि दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने एक बार फिर साबित किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें..‘कश्मीर के मुद्दे पर हमें किसी की राय की जरूरत नहीं’, ट्रंप के दावों पर भारत की दो टूक
