Home मनोरंजन ‘हाउसफुल 5’ से लेकर ‘अल्फा’ तक, 2025 की 6 अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्में, जिनका बेसब्री से इंतजार है

‘हाउसफुल 5’ से लेकर ‘अल्फा’ तक, 2025 की 6 अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्में, जिनका बेसब्री से इंतजार है

by Jiya Kaushik
0 comment
6 Bollywood Entertainer Movies: साल 2025 बॉलीवुड के लिए फैमिली एंटरटेनमेंट का साल साबित होने वाला है. इस लिस्ट में 6 मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्में जो इस साल आपके परिवार को हंसाएंगी, रुलाएंगी और स्क्रीन से जोड़े रखेंगी.

6 Bollywood Entertainer Movies: साल 2025 बॉलीवुड के लिए फैमिली एंटरटेनमेंट का साल साबित होने वाला है. इस लिस्ट में 6 मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्में जो इस साल आपके परिवार को हंसाएंगी, रुलाएंगी और स्क्रीन से जोड़े रखेंगी.

6 Bollywood Entertainer Movies: साल 2025 बॉलीवुड के लिए फैमिली एंटरटेनमेंट का साल बनकर उभरने जा रहा है. चाहे आप कॉमेडी पसंद करते हों, एक्शन के दीवाने हों या इमोशनल ड्रामा से जुड़ते हों- इस साल की ये 6 फिल्में बड़े पर्दे पर आपके पूरे परिवार के लिए यादगार अनुभव बनेंगी. तो तैयार हो जाइए, पॉपकॉर्न पकड़िए और इस सिनेमैटिक सफर का आनंद लीजिए.

हाउसफुल 5

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी में से एक ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त, हाउसफुल 5, इस साल जून में सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है. इस बार कहानी और भी ज्यादा मजेदार, और कास्ट और भी बड़ी हो गई है – करीब 17 बड़े सितारे इस फिल्म का हिस्सा हैं.

फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, फरदीन खान, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े जैसे नाम शामिल हैं. डायलॉग्स से लेकर गानों तक, ये फिल्म एक परफेक्ट फैमिली कॉमेडी होगी. इसे तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और ये 5 जून 2025 को रिलीज हो रही है.

वेलकम टू द जंगल

वेलकम सीरीज की तीसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल कॉमेडी को अगले स्तर पर ले जाने वाली है. इस मेगा फिल्म में कुल 34 सितारे एक साथ नजर आएंगे, जो इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर कॉमेडी बना देता है. डायरेक्टर अहमद खान की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, कॉमिक टाइमिंग और आइकॉनिक कैरेक्टर्स की भरमार होगी. फिल्म की शूटिंग UAE में बड़े पैमाने पर हुई है और इसे साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मों में गिना जा रहा है.

सितारे जमीन पर

आमिर खान एक बार फिर इमोशनल सिनेमा लेकर लौट रहे हैं. सितारे ज़मीन पर नाम की यह फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की याद तो दिलाएगी, लेकिन इसकी कहानी एक नया और गहरा सामाजिक संदेश लेकर आएगी. फिल्म का फ़िलहाल ट्रेलर लॉन्च किया गया, जो दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है. आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होगी. इसमें भावनाओं का गहरा प्रवाह, रिश्तों की गर्माहट और प्रेरणादायक संदेश दर्शकों को भावुक भी करेगा और सोचने पर भी मजबूर करेगा.

Read More: Bhool Chuk Maaf Update: एक बार फिर फंसी Rajkumar Rao की फिल्म, OTT ने भी कहा ‘भूल चूक माफ’!

वॉर 2

अगर आप एक्शन के दीवाने हैं, तो वॉर 2 आपके लिए परफेक्ट है. ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के रोल में लौट रहे हैं और उनके साथ इस बार साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे. आयन मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा होगी. दमदार एक्शन, स्टाइलिश विजुअल्स और हाई-वोल्टेज परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमार

धर्मा प्रोडक्शन्स की सनी संस्कारी की तुलसी कुमार एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फैमिली ड्रामा है जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म आधुनिक प्रेम, परिवार और हास्य का अनोखा मिश्रण पेश करेगी. इसके ब्राइट विजुअल्स, फनी सिचुएशन्स और दिलचस्प किरदार इसे सभी उम्र के दर्शकों के लिए परफेक्ट एंटरटेनर बनाएंगे.

अल्फा

क्रिसमस 2025 पर अल्फा सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, एक दमदार महिला-केंद्रित स्पाई फिल्म. आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की यह जोड़ी यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में नया चैप्टर जोड़ेगी. शिव रावल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में न सिर्फ एक्शन होगा, बल्कि एक इमोशनल ग्राफ भी जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक होगा. 25 दिसंबर को रिलीज़ हो रही यह फिल्म फेस्टिव सीज़न में दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी.

यह भी पढ़ें: 4100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर से एक कदम दूर थीं ऐश्वर्या ! 20 साल पहले की एक चुप्पी, और छिन गया मौका

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?