International Family Day : आज पूरे देश में इंटरनेशनल फैमिली डे मनाया जा रहा है. ये दिन परिवार के महत्व को बताता है. ऐसे में आज आपके लिए बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें फैमिली बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
International Family Day : पूरे देश में आज इंटरनेशनल फैमिली डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. परिवार आपके साथ हर मुश्किलों में खड़ा रहता है. ये दिन परिवार के महत्व को बताता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें फैमिली बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इन फिल्मों को आप इस मौके पर देखकर परिवार के साथ देख सकते हैं और एंज्वॉय कर सकते हैं.
हम साथ-साथ हैं

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ ने दर्शकों के मन में एक खास जगह बनाई है. यह मूवी परिवार के प्यार और साथ को बखूबी दर्शाता है. इसमें तीन भाइयों के रिश्ते की कहानी दिखाई गई है. इसके कॉस्ट की बात करें तो ‘हम साथ साथ हैं’ में सलमान खान, मोहनीश बहल, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, तब्बू, आलोक नाथ, रीमा लागू, नीलम कोठारी जैसे मशहूर सितारे शामिल हैं.
अपने

फिल्म अपने साल 2007 में अनिल शर्मा की ओर से डायरेक्ट की गई एक शानदार मूवी है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसके कॉस्ट की बैत करें तो इसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल समेत कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर मुख्य भूमिका में हैं. इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली थी.
कभी खुशी कभी गम

करण जौहर की ओर से निर्देशित फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम, परिवार के बीच आई दूरियों के साथ प्यारा का तालमेल दिखाया गया है. इसकी कहानी तब बदल जाती है जब उनके बेटे ने अपने मन पसंद की लड़की से शादी कर ली थी, जिसके बाद से पिता-बेटा एक दूसरे से दूर रहते हैं.इसके कॉस्ट की बात करें तो शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, काजोल, करीना कपूर जैसी सितारे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: विराट के रिटायरमेंट पर इस एक्ट्रेस का टूटा दिल, कहा- कोहली के लिए ही टेस्ट क्रिकेट देखती थी…
हम आपके हैं कौन

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन को साल 1994 में रिलीज किया गया है. इसमें परिवार के लिए त्याग करने की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, सलमान खान, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ, रीमा लागू जैसे कई मशहूर कलाकार शामिल हैं.
विवाह

साल 2006 में सूरज बड़जात्या की ओर से रिलीज हुई फिल्म विवाह एक फैमिली मूवी है. ये फिल्म दो लोगों की कहानी को बताती है और सगाई से लेकर शादी से लेकर उनके यात्रा को दिखाती है. फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ अनुपम खेर, आलोक नाथ, सीमा बिस्वास, अमृता प्रकाश , समीर सोनी और लता सभरवाल भी इस हिट फिल्म का हिस्सा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, ये अभिनेत्रियां करेंगी डेब्यू; इस फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
