Contrast Blouse for Bandhani Saree: आज आपके लिए कुछ खूबसूरत कंट्रास्ट ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी बांधनी साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं.
19 May, 2025
Contrast Blouse for Bandhani Saree: बांधनी साड़ियां इंडियन एथनिक आउटफिट्स का खास हिस्सा हैं. खासतौर से गुजरात और राजस्थान में बांधनी साड़ियां खूब पहनी जाती हैं. इन साड़ियों के खूबसूरत रंग, ट्रेडिशनल पैटर्न और फेस्टिव लुक उन्हें शादियों और त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट बनाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे कंट्रास्ट ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी बांधनी साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं.

गोल्डन ब्लाउज
पीले रंग की बांधनी साड़ी के साथ आप भी इस तरह का गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं. इस तरह का लुक क्रिएट करने के लिए आप भी कुंदन जूलरी का सहारा ले सकती हैं.

मिरर वर्क ब्लाउज
रेड और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली बांधनी साड़ी में पूजा हेगड़े का लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. इस साड़ी को उन्होंने कंट्रास्ट कलर के मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना.

ऑफ व्हाइट ब्लाउज
आप बांधनी साड़ी के साथ इस तरह का ऑफ व्हाइट स्ट्रेपी ब्लाउज भी पहन सकती हैं. वैसे गर्मियों की पार्टी या शादी के लिए ये साड़ी लुक परफेक्ट ऑप्शन है.

पेस्टल कलर ब्लाउज
रेड और पेस्टल कलर की हॉफ एंड हॉफ बांधनी साड़ी को आप भी पेस्टडल कलर के ब्लाउज के साथ पेयर कर सकत हैं. इसके अलावा स्टाइलिंग के लिए भी आप यहां से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में सिलवाएं ब्लाउज के ये नए 8 डिजाइन, साड़ी के साथ पहनते ही आएगी शिमला वाली फीलिंग

ग्रीन ब्लाउज
लाल रंग की खूबसूरत बांधनी साड़ी के साथ ग्रीन कलर का हॉफ स्लीव ब्लाउज बहुत ही बढ़िया लग रहा है. आप इस तरह का लुक अपने रिसेप्शन के लिए भी देख सकती हैं.

येलो ब्लाउज
अगर आप किसी बड़े फंक्शन में जाने की तैयारी हैं और साड़ी पहनने की वाली हैं तो, इस तरह का लुक आपके लिए बढ़िया रहेगा. यहां लाल रंग की पार्टी वियर बांधनी साड़ी को पीले रंग के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर किया गया.

वेलवेट ब्लाउज
जान्हवी कपूर का ये ग्रीन साड़ी लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने अपनी खूबसूरत बांधनी साड़ी को कंट्रास्ट ग्रीन कलर के वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

रेड कलर ब्लाउज
आलिया भट्ट भी बांधनी साड़ी ट्रेंड को फॉलो करने से पीछे नहीं रहीं. उन्होंने एक कलरफुल बांधनी साड़ी को रेड शेट के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना.
यह भी पढ़ेंः भारत में खूब बिक रहे हैं नए Pakistani Suit, आप भी पहनकर लें गर्मियों का मज़ा; आराम के साथ मिलेगा स्टाइल
