IPL 2025 : लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबले के दौरान अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी मैदान पर ही भिड़ गए. ये विवाद दिग्वेश के नोटबुक सेलिब्रेशन के ऊपर हुआ है.
IPL 2025 : लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबले के दौरान हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और लखनऊ के दिग्वेश राठी मैदान पर ही भिड़ गए.इस दौरान स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर ही भिड़ गए. दरअसल, दिग्वेश ने अभिषेक को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया जो उन्हें पसंद नहीं आया. वहीं, पवेलियन लौटने से पहले दिग्वेश के पास गए और उन्होंने अपनी गुस्सा जाहिर किया जिसके बाद से कप्तान ऋषभ पंत और अंपायरों ने आकर दोनों को अलग-अलग किया और मामले को शांत कराया.
बीच मैदान में भिड़े खिलाड़ी
आपको बता दें कि ये पूरा विवाद उस समय हुआ जब अभिषेक शर्मा आउट हो गए. आठवां ओवर फेंकने आए दिग्वेश राठी ने ओवर की तीसरी गेंद पर अर्द्धशतक जड़ चुके अभिषेक को अपने जाल में फंसाते हुए उन्हें आउट कर दिया. यहां तक तो ठीक था लेकिन बाद में दिग्वेश राठी ने अभिषेक को पवेलियन जाने का इशारा किया और फिर अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया जो उन्हें पसंद नहीं आया और इस बात पर विवाद हो गया. ऐसे में अभिषेक गेंदबाज की तरफ आगे बढ़े तो दिग्वेश भी पीछे नहीं हटे और दोनों के बीच काफी बहस हुई. यह बहस इतनी बढ़ गई थी कि बाकी खिलाड़ी और अंपायर को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा. दोनों काफी झड़पते दिखे.
यह भी पढ़ें: IPL Restart 2025 : आज से फिर शुरू होगा IPL, फैन्स हुए खुश; बारिश बिगाड़ सकती है खेल
206 रन का लक्ष्य
वहीं, आपको बता दें कि मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की शानदार पारी के चलते लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा था जो कि हैदराबाद ने बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया.
IPL से बाहर हुई लखनऊ
वहीं, गौर करने वाली बात ये है कि अभिषेक शर्मा ने मैदान पर शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. लखनऊ के 205 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में ही 206 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि, IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स का IPL का सफर भी खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें: Doha Diamond League : नीरज ने पार किया 90 मीटर का आंकड़ा, हासिल किया दूसरा स्थान; करियर का शानदार प्रदर्शन
