Smriti Mandhana Ethnic Look : आज हम आपके लिए भारतीय वूमेन क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना के एखनिक लुक लेकर आए हैं.
Smriti Mandhana Ethnic Look: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना ने केवल अपने खेल बल्कि अपने फैशन सेंस की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. उनके एथनिक लुक्स हर किसी को क्लीन बोल्ड करने वाले होते हैं. अगर आपकी भी हाइट अच्छी है तो उनके लुक को आप कॉपी कर सकती हैं.
पिंक सूट

इस हैवी पिंक कलर के सूट में स्मृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तरह के सूट आप किसी शादी या फंक्शन में पहन के जा सकती हैं. ब्लू कलर के जर्सी में तो आपने स्मृति को धमाल मचाते देख होगा लेकिन उनका ये अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है.
अनारकली सूट

इस तरह के अनारकली सूट दिखने में बेहद सिंपल होते हैं और पहनने पर बेहद क्लासी लगते हैं. स्मृति ने भी इस तरह के अनारकली सूट को कैरी किया है जिसमें वह बेहद एलिगेंट लग रही हैं.
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon Summer Dresses : हर दिल को पसंद आएगा Kriti Sanon का ये समर ड्रेस, ऑफिस से पार्टी तक के लिए है शानदार
नायरा कट सूट

नायरा कट सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं. क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी इस तहर के सूट को दीपावली के त्योहार के लिए स्टाइल किया है. डार्क ब्लू कलर का ये सूट हर फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
सिंपल लहंगा

येलो कलर के प्लेन लहंगे में स्मृति मंधाना बहुत सुंदर लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को बेहद सिंपल और सोबर रखा है. फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के लहंगे बेहद क्लासी लगते हैं.
इंडो-वेस्टर्न

स्मृति का ये इंडो-वेस्टर्न लुक बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है. लाइट पिंक कलर के ब्लाउज और प्लाजो के साथ उन्होंने श्रग पेयर किया है. समर्स के लिए उनकाये ड्रेस एकदम परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें: Sagarika Ghatge Suit Look : Sagarika Ghatge के इस रॉयल लुक पर हर लड़की होगी फिदा, करने लगेंगी सूट की शांपिंग
