Kriti Sanon Summer Dresses : आज हम आपके लिए कृति सेनन के समर ड्रेस कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के आउटफिट को आप पार्टी से लेकर गेट-टूगेदर में कैरी कर सकती हैं.
Kriti Sanon Summer Dresses : जैसे-जैसे गर्मियों का सितम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे आउटफिट का सेलेक्शन करना बेहद मुश्किल हो रहा है. कभी फैब्रिक की परेशानी तो कभी कलर कॉम्बिनेशन को लेकर दिक्कत. ऐसे में आज हम आपके लिए कृति सेनन के समर ड्रेस कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के आउटफिट को आप पार्टी से लेकर गेट-टूगेदर में कैरी कर सकती हैं.
मल्टी कलर ड्रेस

इस तरह के स्लीवलेस समर ड्रेस में कृति सेनन का कुल लुक दिखाई दे रहा है. इस मल्टी कलर ड्रेस को आप अपने वेकेशन पर भी पहन सकती हैं. उनका ये ड्रेस समर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस ड्रेस के साथ उनका चश्मा बेहद कुल लग रहा है.
येलो ड्रेस

लाइट कलर्स गर्मियों में बेहद पसंद किए जाते हैं. इसी तरह कृति सैनॉन का ये येलो ड्रेस दिखने में बेहद आरामदायक और क्लासी लग रहा है. आप अपने ऑफिस में इस तरह के ड्रेस को कैरी कर सकती हैं.
फ्लोरल मैक्सी ड्रेस

अगर आपको भी गर्मियों में स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो कृति सेनन की तरह इस फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं. इसके साथ आप मैचिंग हील्स और नो मेकअप के साथ अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Soha Ali Khan Suit Look : इन समर्स Soha के रॉयल लुक को करें कॉपी, हर कोई पूछेगा स्टाइलिंग का…
ऑफ शोल्डर ड्रेस

इस ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस का ग्लैमर लुक दिख रहा है. उन्होंने अपने इस लुक को ब्लैक कलर के हील्स का साथ पेयर किया है. खुले बालों के साथ उन्होंने इस लुक को बड़े ही खूबसूरती से हैंडल किया है.
ग्रीन ड्रेस

एक्ट्रेस कृति सेनन लाइट कलर के ग्रीन ड्रेस में कमाल लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप किया है. इस तरह के ड्रेस समर्स के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं और दिखने में भी स्टाइलिश लगते हैं.
यह भी पढ़ें: आंखों से हटाना है चश्में का पहरा तो इस चीजों का रोजाना सेवन है फायदेमंद: कम होने लगेगा चश्मे का नंबर