Kashmiri Suits: इन 5 कश्मीरी सूट्स को एक बार जरूर आजमाइए और अपने वार्डरोब में इस खूबसूरती को शामिल कीजिए.
कश्मीरी सूट्स सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि नमी में लिपटी हुई गर्माहट का, परंपरा में ढली हुई खूबसूरती का एक एहसास हैं. पश्मीना की नर्मी से लेकर टिल्ल वर्क की चमक तक, हर सूट अपने आप में एक कहानी है. भारतीय फैशन में कश्मीर की कला और शिल्प का एक अलग ही स्थान है. कश्मीरी सूट्स सिर्फ गर्म कपड़े नहीं हैं, बल्कि इनमें हर धागा एक कहानी कहता है, कारीगरी की, विरासत की और शान की. आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे कश्मीरी सूट्स के बारे में जिन्हें हर महिला को कम से कम एक बार जरूर पहनना चाहिए.
पश्मीना सूट

पश्मीना को दुनिया का सबसे नरम ऊन माना जाता है और इससे बने सूट बेहद हल्के लेकिन गर्म होते हैं. पश्मीना सूट पर की गई हैंड एम्ब्रॉयडरी इसे रॉयल लुक देती है. खासकर ठंड के मौसम में ये सूट स्टाइल और कंफर्ट दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होते हैं.
टिल्ला वर्क सूट

टिल्ला वर्क कश्मीर की पारंपरिक एम्ब्रॉयडरी तकनीक है जिसमें गोल्डन या सिल्वर ज़री से खूबसूरत डिज़ाइन तैयार किए जाते हैं. ये सूट खास मौकों के लिए परफेक्ट होते हैं, खासकर शादी या त्योहारों पर. टिल्ल वर्क से सजी सलवार-सूट की एक झलक ही किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देती है.
आरि वर्क सूट

आरि वर्क में बेहद महीन सूई से फूल-पत्तियों के मोटिफ बनाए जाते हैं. ये सूट सिंपल लेकिन क्लासी लुक के लिए परफेक्ट होते हैं. ऑफिस, मीटिंग या हल्के फंक्शन के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प हैं। इन्हें पहनकर आपको हमेशा एलीगेंस का एहसास होगा.
क्रुएल वर्क सूट

क्रुएल वर्क में वूलन धागों से रंगीन कढ़ाई की जाती है. ये सूट थोड़े भारी लेकिन बेहद आकर्षक होते हैं. इसमें पहने गए गहरे और चमकदार रंग हर त्वचा पर अच्छे लगते हैं.
कश्मीरी वूल सूट विद शॉल
कश्मीर की वूलन सूट्स के साथ मिलने वाली मैचिंग शॉल इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है. स्टाइलिश डिजाइन के साथ इस सूट में आप खूबसूरती और सुविधा दोनों को साथ ले जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: फारसी सलवार हुई पुरानी, अब चल रहा है सिगरेट पैंट का ट्रेंड; कुर्ती के साथ पहनकर आप भी लगेंगी स्टाइलिश
