Home मनोरंजन छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर लाएंगे रितेश देशमुख, रिलीज डेट और फर्स्ट लुक जारी

छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर लाएंगे रितेश देशमुख, रिलीज डेट और फर्स्ट लुक जारी

by Jiya Kaushik
0 comment
Raja Shivaji: विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद अब रितेश देशमुख ‘राजा शिवाजी’ के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं.

Raja Shivaji: विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद अब रितेश देशमुख ‘राजा शिवाजी’ के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं.

Raja Shivaji: बॉलीवुड में बीते कुछ समय से ऐतिहासिक फिल्मों का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है. हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की छावा भी सुपरहिट रही. जिसके बाद अब एक और फिल्म शिवजी पर बनने जा रही है. फिल्म के मेकर्स और रितेश देशमुख ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की घोषणा कर गई है, साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया जिसके बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है. फिल्म को मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हैं.

‘छावा’ के बाद अब ‘राजा शिवाजी’ की बारी

हाल ही में विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई थी, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को दर्शाया गया था. इस फिल्म की सफलता के बाद दर्शकों में ऐतिहासिक कहानियों को लेकर रुचि और बढ़ी है. अब इसी कड़ी में अभिनेता रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘राजा शिवाजी’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

रितेश निभाएंगे शिवाजी महाराज की भूमिका

रितेश देशमुख इस फिल्म में सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि निर्देशन की कमान भी संभालेंगे. वह खुद छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. रितेश का कहना है कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और वह इसे बड़े पैमाने पर मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में बना रहे हैं. फिल्म की कहानी शिवाजी महाराज के साहस, रणनीति और स्वराज्य स्थापना की यात्रा पर केंद्रित होगी.

Know the release date and star cast of the film

जानिए फिल्म की रिलीज डेट और स्टारकास्ट

‘राजा शिवाजी’ 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जो महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर एक खास दिन होगा. फिल्म में रितेश देशमुख के साथ कई जाने-माने चेहरे भी नजर आएंगे- संजय दत्त, फरदीन खान, भाग्यश्री, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ता और जेनेलिया देशमुख जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा होंगे. इससे यह साफ है कि यह फिल्म न सिर्फ ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण होगी, बल्कि मनोरंजन से भरपूर भी होगी.

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ और ‘ग्राम चिकत्सालय’ जैसी बड़ी सीरीज को मात देता है 40 साल पुराना एक टीवी शो, क्या आप जानते…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?