IPL 2025: LSG भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो, लेकिन आज के मुकाबले का असर सीधे क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर पर पड़ेगा. RCB की जीत या हार, और यहां तक कि बारिश भी, आने वाले दिनों के आईपीएल समीकरणों को पूरी तरह बदल सकती है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में कौन सी टीमें क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर में खेलेंगी, इसका फैसला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच से होगा. अगर बारिश ने मैच रद्द कर दिया, तो इससे RCB को फायदा मिलेगा. यहां जानिए पूरा प्लेऑफ का शेड्यूल.
पहले से बहार हो रखी LSG बिगाड़ सकती है RCB का खेल
आईपीएल 2025 से लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, आरसीबी के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ की रेस में दूसरा स्थान सुरक्षित करने के लिहाज से बेहद अहम है. जीत के साथ वह क्वालीफायर 1 में जगह बना लेगी और पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.
RCB की हार से गुजरात को फायदा मिलेगा
आरसीबी के अभी 17 अंक हैं. अगर टीम जीतती है, तो वह 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगी. लेकिन अगर आज RCB हार जाती है, तो गुजरात टाइटंस के 18 अंकों के चलते वे सीधे क्वालीफायर 1 में पहुंच जाएंगे. मुंबई इंडियंस पहले ही अपनी हार से टॉप 2 की रेस से बाहर हो चुकी है और एलिमिनेटर खेलने को मजबूर होगी.
अगर लखनऊ में बारिश ने खेल रोका तो?

अगर बारिश मैच बिगड़ती है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. इस स्थिति में RCB और गुजरात दोनों के 18-18 अंक होंगे. लेकिन नेट रन रेट के मामूली अंतर से आरसीबी (0.255) गुजरात (0.254) से आगे निकल जाएगी और क्वालीफायर 1 में पहुंच जाएगी. ऐसे में बारिश आरसीबी के लिए वरदान साबित हो सकती है.
प्लेऑफ शेड्यूल पर एक नजर
आईपीएल 2025 प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन इस तरह से तय है:
29 मई – Qualifier1: पंजाब किंग्स बनाम तय नहीं
30 मई – Eliminator: मुंबई इंडियंस बनाम तय नहीं
1 जून – Qualifier2: Q1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर विजेता
3 जून – Final: Q1 और Q2 जीतने वाली टीमों के बीच मुकाबला
क्या कहता है मौसम का हाल?
लखनऊ में आज बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन भारी बारिश की संभावना कम है. ऐसे में पूरा मैच खेले जाने की उम्मीद है, मगर यदि बारिश ने खेल बिगाड़ा तो अंक बांटने की नौबत आ सकती है और यही आरसीबी के फेवर में जाएगा.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में पलटी सौरव गांगुली के भाई-भाभी की स्पीडवोट, बाल-बाल बचे; वीडियो आया सामने
