China Chemical Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री गाओमी शहर में स्थित है. जहां पर जैसे ही विस्फोट की सूचना प्राप्त हुई तत्काल राहतकर्मियों को वहां भेजा गया है.
China Chemical Factory Blast: चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां पर मंगलवार को एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. चीन के गवर्नमेंट ब्रॉडकास्टर ‘सीसीटीवी’ के हवाले से ये जानकारी निकलकर सामने आई है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जानकारी दी कि धमाके के बाद बचाव दलों को घटनास्थल भेजा गया है. जहां लगातार बड़ा पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं.
कहां पर मौजूद है ये केमिकल फैक्ट्री
केमिकल फैक्ट्री गाओमी शहर में स्थित है. जहां पर जैसे ही विस्फोट की सूचना प्राप्त हुई तत्काल राहतकर्मियों को वहां भेजा गया है. आपातकालीन सुरक्षा प्रबंधन मंत्रालय एक्टिव मोड़ में है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
चीन में इससे पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
गौर करने वाली बात है कि घटना के बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड और राहत एवं बचाव दल के 55 के करीब वाहनों में करीब 232 फायर फायटर्स और अन्य कर्मियों को भेजा गया है. विस्फोट इतना तेज था कि करीब 3.5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई. लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब चीन में इस तरह की घटना घटित हुई हो, इससे पहले भी 2015 में चीन के उत्तरपूर्वी शहर तियानजिन में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए थे. इन धमाकों में 100 से भी अधिक लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें..अमेरिकी टैरिफ वार के बीच ASEAN का चीन और खाड़ी देशों के साथ सम्मेलन, जानें क्या है लक्ष्य?
