IPL 2025: मुंबई इंडियंस लगातार अपना छठा खिताब जीतने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है. अभी तक रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार खिताब जीतने का काम किया.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही, लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी की और प्लेऑफ में अपनी जगह तक बना ली. इसी बीच प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ी चेतावनी मिली है. पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने हैरान करने वाली बात कही है जिससे मुंबई इंडियंस को सतर्क रहने की जरूरत है. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में एलिमिनेटर मुकाबला होगा और अगर वह इस मैच को जीत जाती है तो दूसरे क्वालिफायर में जाएगी. अगर यहां पर MI जीत दर्ज कर लेती है तो टीम फाइनल का टिकट पकड़ लेगी.
क्रिकेट के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं बची
मुंबई इंडियंस लगातार अपना छठा खिताब जीतने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है. अभी तक रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार खिताब जीतने का काम किया. हालांकि, रोहित शर्मा के पास अभी कप्तानी नहीं है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने कहा है कि रोहित शर्मा की दिलचस्पी अब इतनी दिखाई नहीं देती है. पूर्व गेंदबाज ने एक शो में कहा कि रोहित शर्मा के बॉडी लैंग्वेज को देखने के बाद लगता है कि उनकी खेल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है और उनके अंदर जो आगे थी एक समय वह अब बुझ चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि हिटमैन ने क्रिकेट की दुनिया में सबकुछ हासिल कर लिया है, भारतीय कप्तान ने टी-20 विश्व कप से लेकर टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत चुकी है.
इस सीजन में रहे फ्लॉप
वासन ने बताया कि अगर आपको क्रिकेट खेलने है तो हर एक दिन कुछ नया करना का जज्बा बनाना पड़ता है. बता दें कि रोहित शर्मा का इस सीजन में बल्ला शांत रहा है और उनके बल्ले इस सीजन में 13 मैचों में 329 रन निकले हैं जिसमें करीब तीन अर्धशतक भी आए हैं. हालांकि, रोहित शर्मा उन गिने चुने बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल जो किसी भी दिन में फॉर्म आ सकते हैं. अगर वह फॉर्म में आ गए तो किसी भी तेज गेंदबाज ने की धज्जियां उड़ा देंगे. साथ ही इस बात को मुंबई इंडियंस भी जानती है और हार्दिक पांड्या भी इस बात को मानते हैं कि अगर रोहित एक बार फॉर्म में आ गए तो गेंदबाजों की मैदान में दुड़की लगा देंगे.
यह भी पढ़ें- RCB और LSG के बीच मुकाबला आज, जानिए दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग-11
