INS Vikrant: रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया में हर एक देश आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. अगर पाक ने आतंकवाद को अपनी धरती से समाप्त नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा.
INS Vikrant: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारतीय सेना कहर बनकर टूटी थी और उसके 9 आतंकी ठिकानों पर जमकर मिसाइल दागी थी. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने भी पलटवार किया था लेकिन इंडियन आर्मी ने उन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने के साथ सेना के शौर्य की भी सराहना की जा रही है. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत का दौरा किया है और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नेवी का अदम्य साहस का परिचय दिया है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को यह बात समझने की जरूरत है कि आजादी के बाद से वह जिस तरह से भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है वह खेल बंद होना चाहिए.
आतंकवाद को अपनी धरती से बंद कर दे पाक
गोवा के पास विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर नौसेना के योद्धाओं के साथ बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद से निपटने के लिए भारत उन तरीकों को इस्तेमाल करने में कतई संकोच नहीं करेगा, जिसके बारे में पाकिस्तान ने अपने सपने के बारे में कभी नहीं सोचा होगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का सीधा हमला है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के हित में यही होगा कि वह जल्द से जल्द अपनी धरती पर पल रहा आतंकवाद उखाड़ फेंके. पाकिस्तानी धरती से भारत विरोधी गतिविधियां चल रही हैं. अगर पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो भारत सीमा और समुद्र के इस और उस पार कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अपने नागरिकों की रक्षा करना सर्वोपरि
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया में हर एक देश आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. साथ ही आज भारत को दुनिया में कोई भी ताकत कार्रवाई करने से नहीं रोक सकती है. राजनाथ सिंह ने ऑपेरशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना की भी भूमिका की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि नौसेना ने अपनी मौन सेवा से हर भारतीय को प्रभावित किया है. साथ ही नौसेना ने मौन रहकर पाकिस्तानी सेना को बांधे रखने में सफलता हासिल की है.
पाकिस्तानी सेना को बांधे रखा
राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी धरती पर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया तो अरब सागर में भारतीय नौसेना की आक्रमक तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके अपने तटों तक सीमित करके रखा दिया. इसके अलावा सिंह ने बताया कि हमारा हमला इतना शक्तिशाली था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगा.
यह भी पढ़ें- मोदी 31 मई को जाएंगे मध्य प्रदेश, अहिल्याबाई होल्कर जयंती समारोह में लेंगे भाग, जारी करेंगे डाक टिकट
