Home Top News श्रेयस की कप्तानी में पंजाब की धमाकेदार जीत, फिर भी BCCI ने इस वजह से लगाया जुर्माना

श्रेयस की कप्तानी में पंजाब की धमाकेदार जीत, फिर भी BCCI ने इस वजह से लगाया जुर्माना

by Jiya Kaushik
0 comment
Shreyas Iyer

IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दबाव में भी टीम को आगे ले जाने में सक्षम हैं. अब देखना यह है कि क्या 3 जून को पंजाब इतिहास रच पाएगी या आरसीबी की झोली में पहली बार ट्रॉफी जाएगी? IPL 2025 का फाइनल वाकई ऐतिहासिक होने वाला है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालिफायर बेहद रोमांचक रहा, जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गयी. इस जीत के साथ पंजाब ने 2014 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन मैच के बाद BCCI ने एक्शन लेते हुए अय्यर और उनकी टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए भारी जुर्माना भी लगाया.

मैच की झलक: श्रेयस अय्यर बने हीरो

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे, जिसमें सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की आक्रामक पारियां शामिल थीं. जवाब में पंजाब की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 87 रन के साथ 8 छक्के और 5 चौके जड़कर टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया.

कप्तानी में रचा इतिहास

श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है. पहले दिल्ली कैपिटल्स फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स. श्रेयस जिस टीम की कमान संभालते उस टीम का फाइनल में जाना मानो तय ही हो जाता है.

एक तरफ जीत दूसरी तरफ जुर्माना! श्रेयस पर BCCI का एक्शन

मैच के बाद बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें बताया गया कि “पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया है.” ये एक्शन bcci ने इस लिए लिया क्योंकि यह पंजाब टीम का इस सीजन में दूसरा स्लो ओवर रेट उल्लंघन था. इम्पैक्ट प्लेयर समेत बाकी सभी खिलाड़ियों पर भी ₹6 लाख या 25% मैच फीस (जो भी कम हो) का जुर्माना लगा.

हार्दिक पांड्या भी नहीं बचे

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया, हालांकि इसकी राशि नहीं बताई गई. दिलचस्प बात यह रही कि यह मैच करीब 2 घंटे की बारिश की वजह से लेट शुरू हुआ, लेकिन ओवर पूरे खेले गए. हार्दिक के हिस्से में ना तो जीत आई और चुना लगा वो अलग.

अब फाइनल में भिड़ेंगे दो “अविजेता”

3 जून को फाइनल मुकाबला होगा जिसमे पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दूसरे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे. खास बात ये है की दोनों ही टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती. इसका मतलब ये की यह सीजन कोई भी जीते पर इतिहास के पन्नो में जरूर लिखा जाने वाला है. इस बार किसी एक को मिलेगा पहला आईपीएल ताज!

यह भी पढ़ें: ‘सर आपको कैसे आउट करना है…’ रोहित शर्मा से बच्चों ने किया कमाल का सवाल; हिटमैन ने दिया ये जवाब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?