Home Latest News & Updates क्या BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी हो रहे हैं रिटायर? रिप्लेसमेंट के लिए इस दिग्गज का हो सकता है चयन!

क्या BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी हो रहे हैं रिटायर? रिप्लेसमेंट के लिए इस दिग्गज का हो सकता है चयन!

by Sachin Kumar
0 comment
Rajeev Shukla acting BCCI president incumbent Roger Binny

BCCI President Roger Binny : रोजर बिन्नी अगले महीने 70 वर्ष के हो जाएंगे और BCCI के नियम के तहत उनकी जिम्मेदारी उपाध्यक्ष संभालते हैं. यही वजह है कि अब कार्यवाहक के रूप में राजीव शुक्ला इस पद पर विराजमान होंगे.

BCCI President Roger Binny : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बदलाव को लेकर सुगबुगाहट सुनाई देने लग गई है. अब दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी किस व्यक्ति को मिल सकती है इसके बारे में आधिकारिक रूप से किसी के नाम का एलान नहीं हुआ है. इसी बीच BCCI सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सपीरियंस क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) अगले महीने कार्यवाहक के रूप में रोजर बिन्नी की जगह पदभार संभाल सकते हैं. साल 2022 में सौरव गांगुली की जगह बोर्ड का अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) को बनाया गया. अब बिन्नी 19 जुलाई को 70 वर्ष के होने वाले हैं और BCCI पदाधिकारी के लिए आयु-सीमा पार कर लेंगे.

Roger Binny, President of Board of Control for Cricket in India

BCCI का संभालेंगे पदभार

वहीं, 65 वर्षीय राजीव शुक्ला वर्तमान समय में BCCI उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल रहे हैं और यह पद उनके पास साल 2020 से है. निकाय की AGM के दौरान नए चुनाव के होने तक वह BCCI में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. परंपरा के अनुसार, ऐसी स्थिति में सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी ही अध्यक्ष का पद संभालता है और जब तक अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो जाता है तब उसकी पूरी जिम्मेदारी संभालते हैं. कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं, सीके खन्ना 2017 से 2019 तक BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष रूप में कार्य किया था.

Rajeev Shukla, Former chairman of Indian Premier League

1983 विश्व कप टीम के थे हिस्सा

बता दें कि तीन साल पहले BCCI का कार्यभार संभालने से पहले रोजर बिन्नी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे. खेल के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के नेतृत्व में साल 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. इसके बाद वह भारत की अंडर-19 टीम के कोच बने जिसने उस आयु वर्ग के लिए साल 2000 आईसीसी विश्व कप जीता था. आपको बताते चलें कि BCCI के संविधान के मुताबिक, जब कोई व्यक्ति 70 वर्ष की उम्र पार कर लेता है तो सबसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंतरिम अध्यक्ष रूप में जिम्मेदारी संभालता है. इसी कड़ी में राजीव शुक्ला का नाम टॉप पर आता है और वह पहले भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि वह ही कार्यवाहक अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे.

यह भी पढ़ें- श्रेयस की कप्तानी में पंजाब की धमाकेदार जीत, फिर भी BCCI ने इस वजह से लगाया जुर्माना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?