Preity Zinta: RCB ने IPL 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. लेकिन वहीं, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स अपनी हार से दुखी है. ये एहसास तब हुआ जब कैमरे ने प्रीति के मायूस चेहरे को कैप्चर किया. हालांकि, फिर भी वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाते दिखी हैं.
Preity Zinta: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया RCB और PBKS के बीच फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ने अपने सिर पर ताज पहन लिया है. 18 साल के बाद मानों बरसों की प्यास बूझ गई हो. वहीं, इसमें पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस हार के बाद से प्रीति जिंटा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर बड़ी तजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि किस तरह आंखों में आंसू लेकर वह अपनी टीम का हौसला बड़ा रही हैं.
कप्तान अय्यर का बढ़ाया हौसला
इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो बढ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ विराट कोहली की टीम जश्न में डूबी है तो वहीं पंजाब की टीम के खिलाड़ी मायूस दिख रहे हैं. इस दौरान प्रीति जिंटा ने अपनी टीम और कप्तान का हौसला बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Advance Collection : रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में छाई हाउसफुल 5, ओपनिंग में दिखेगा दम
फैंस भी नजर आए मायूस
इस दौरान कई फैन्स पंजाब की टीम के हार के बाद दुखी दिखें. वहीं, एक फैन ने लिखा कि आप बधाई की पात्र है, आपके पास भी ट्रॉफी आएगी. वहीं, दूसरे ने लिखा कि सबको सबकुछ नहीं मिलता.
करोड़ों का हुआ नुकसान
वहीं, प्रीति ने न केवल फाइनल हारा है बल्कि उनको करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है. बता दें कि फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलती है. वहीं रनरअप टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलते है.
यह भी पढ़ें: RCB के सिर सजा चैंपियन का खिताब, इन फोटोज के जरिए देखें Virat-Anushka का प्यार
