Home Lifestyle U Neck Blouse Designs For Cotton Sarees : पार्टी हो या गेट-टुगेदर आपकी कॉटन साड़ियों में चार चांद लगाएंगे ये यू नेक ब्लाउज डिजाइन

U Neck Blouse Designs For Cotton Sarees : पार्टी हो या गेट-टुगेदर आपकी कॉटन साड़ियों में चार चांद लगाएंगे ये यू नेक ब्लाउज डिजाइन

by Live Times
0 comment
पार्टी हो या गेट-टुगेदर आपकी कॉटन साड़ियों में चार चांद लगाएंगे ये यू नेक ब्लाउज डिजाइन

U Neck Blouse Designs For Cotton Sarees : गर्मियों के समय में कॉटन की साड़िया महिलाओं को खूब पसंद आती है. लेकिन अगर इसका ब्लाउज अच्छा हो तो वो और भी ज्यादा एलिगेंट हो जाती हैं.

U Neck Blouse Designs For Cotton Sarees : कॉटन की साड़ियां गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं. ये न केवल दिखने में बल्कि पहनने में भी एलिगेंट लगती हैं. अगर आपके अलमारी में भी कई सारी कॉटन की साड़ियों ने जगह बनाई हुई है तो हम आपके लिए इन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ब्लाउज के स्टाइलिश डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के यू नेक ब्लाउज डिजाइन बेहद क्लासी और रॉयल लगते हैं. आप भी इस तरह के ब्लाउज अगर आप कॉटन की साड़ी के साथ पेयर करेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

थ्री क्वार्टर स्लीव

Three quarter sleeve blouse designs

यू नेक के ब्लाउज डिजाइन कॉटन की साड़ियों के साथ खूब जचते हैं. इनके साथ थ्री क्वार्टर स्लीव उसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. ये आपको स्टाइलिश के साथ एलिगेंट में भी दिखाता है.

स्लीवलेस डिजाइन

Sleeveless blouse designs

कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन भी कमाल लगते हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन लड़कियों को खूब पसंद आते हैं. आप भी अपनी साड़ी के साथ इस डिजाइन को बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mehndi Design For Foot On Eid : इस ईद अपने पैरों को भी दें मेहंदी की सौगात, इन 5 डिजाइन्स को करें ट्राई

फुल स्लीव

Full sleeve blouse designs

फुल स्लीव यू नेक के ब्लाउज के डिजाइन के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेंगा, ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और साड़ी को और ज्यादा सुंदर बना देते हैं.

कॉलर नेक

Collar neck blouse designs

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन आपको बॉसी लुक देते हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन कॉटन की साड़ियों के साथ खूब खिलते हैं. इन साड़ियों के साथ कॉलर नेक ब्लाउज हर पार्टी और गेट-टूगेदर के लिए एकदम सही है.

यह भी पढ़ें: कॉटन की साड़ियों के साथ ये ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक को बना देगी स्टनिंग, लगेंगी एलिगेंट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?