U Neck Blouse Designs For Cotton Sarees : गर्मियों के समय में कॉटन की साड़िया महिलाओं को खूब पसंद आती है. लेकिन अगर इसका ब्लाउज अच्छा हो तो वो और भी ज्यादा एलिगेंट हो जाती हैं.
U Neck Blouse Designs For Cotton Sarees : कॉटन की साड़ियां गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं. ये न केवल दिखने में बल्कि पहनने में भी एलिगेंट लगती हैं. अगर आपके अलमारी में भी कई सारी कॉटन की साड़ियों ने जगह बनाई हुई है तो हम आपके लिए इन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ब्लाउज के स्टाइलिश डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के यू नेक ब्लाउज डिजाइन बेहद क्लासी और रॉयल लगते हैं. आप भी इस तरह के ब्लाउज अगर आप कॉटन की साड़ी के साथ पेयर करेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
थ्री क्वार्टर स्लीव

यू नेक के ब्लाउज डिजाइन कॉटन की साड़ियों के साथ खूब जचते हैं. इनके साथ थ्री क्वार्टर स्लीव उसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. ये आपको स्टाइलिश के साथ एलिगेंट में भी दिखाता है.
स्लीवलेस डिजाइन

कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन भी कमाल लगते हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन लड़कियों को खूब पसंद आते हैं. आप भी अपनी साड़ी के साथ इस डिजाइन को बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design For Foot On Eid : इस ईद अपने पैरों को भी दें मेहंदी की सौगात, इन 5 डिजाइन्स को करें ट्राई
फुल स्लीव

फुल स्लीव यू नेक के ब्लाउज के डिजाइन के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेंगा, ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और साड़ी को और ज्यादा सुंदर बना देते हैं.
कॉलर नेक

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन आपको बॉसी लुक देते हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन कॉटन की साड़ियों के साथ खूब खिलते हैं. इन साड़ियों के साथ कॉलर नेक ब्लाउज हर पार्टी और गेट-टूगेदर के लिए एकदम सही है.
यह भी पढ़ें: कॉटन की साड़ियों के साथ ये ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक को बना देगी स्टनिंग, लगेंगी एलिगेंट
