History Behind Shah Rukh Khans Mannat: सुपरस्टार शाहरुख का मन्नत सालों से एक बड़ा लैंडमार्क बना हुआ है. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उस बंगले को एक राजा ने बनवाया था.
7 June, 2025
History Behind Shah Rukh Khans Mannat: शाहरुख खान का मन्नत मुंबई का एक फैमस स्पॉट है. ठीक वैसे ही जैसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जलसा या सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट. हर रविवार इन स्टार्स के घरों के बाहर कई फैन्स सेल्फी लेते हुए नज़र आते हैं. वहीं, स्टार्स के जन्मदिन या खास दिनों पर फैन्स की संख्या हज़ारों तक भी पहुंच जाती है. बात करें शाहरुख खान की तो ईद और उनके जन्मदिन पर मन्नत के बाहर जबरदस्त भीड़ देखी जाती है. वैसे, किंग खान ने ये परंपरा खुद ही शुरू की है. वो हर साल दो बार मन्नत की बालकनी से अपने फैन्स से मिलते हैं. हालांकि, अब फैन्स को कम से कम दो साल तक,नए पते के बाहर शाहरुख खान का इंतजार करना पड़ेगा.
नए घर में शिफ्ट हुए किंग खान
शाहरुख खान और उनका परिवार मुंबई के बांद्रा के पाली हिल में एक घर में शिफ्ट हो चुके हैं. दरअसल, हेरिटेज बिल्डिंग मन्नत को रेनोवेट किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख कान की पत्नी गौरी खान मन्नत में रेनोवेशन चाहती थीं. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि जब शाहरुख खान ने मन्नत खरीदा था तब उन्होंने अपने बंगले को ‘जन्नत’ का नाम दिया था. हालांकि, बाद में किंग खान ने इसे बदलकर मन्नत कर दिया. इस बंगले का अपना अलग और खास इतिहास है, जो कई सौ साल पुराना है. कम ही लोग जानते हैं कि मन्नत को एक भारतीय राजा ने बनवाया था.
यह भी पढ़ेंः पॉपुलर इंडियन एजेंट की हो रही है Amazon Prime पर वापसी, जानें कौन होगा The Family Man का नया दुश्मन

रॉयल कनेक्शन
कहा जाता है कि मन्नत को 1800 के दशक के अंत में मंडी (हिमाचल प्रदेश) के राजा बिजय सेन ने अपनी एक रानी के लिए बनवाया था. दरअसल, सिटी क्रॉनिकलर और खाकी हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक देबाशीष चक्रवर्ती ने इस बारे में खुलासा किया. इसके अलावा पॉपुलर इतिहासकार ब्रेज़ एंथनी फर्नांडिस की किताब बांद्रा: इट्स रिलीजियस एंड सेक्युलर हिस्ट्री में भी इस बात का जिक्र है. इसके मुताबिक, दिसंबर 1902 में राजा बिजय सेन के निधन के बाद, इस प्रोपर्टी को साल 1915 में गिरगांव के पेरिन मानेकजी बाटलीवाला को बेच दिया था. बाटलीवाला ने अपनी नई हवेली को ‘विला वियना’ नाम दिया.
सलमान का होता मन्नत
कुछ समय बाद, बाटलीवाला ने ये बंगला अपनी बहन खुर्शीदबाई संजना और उनके पति को बेच दिया. बाटलीवाला के बहनोई उनके बिजनेस पार्टनर भी थे. हालांकि, खुर्शीदबाई संजना के अपने कोई बच्चे नहीं थे, इसलिए उन्होंने बाद में ये प्रोपर्टी अपनी बहन गुलबानु को दे दी. फिर ये बंगला गुलबानु के बेटे नरीमन दुबाश को विरासत में मिला. अलग अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबाश ने इसे एक बिल्डर को बेच दिया था. उस बिल्डर ने बंगला बेचने के लिए एक बॉलीवुड स्टार से बात की, लेकिन वो शाहरुख खान नहीं थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि मन्नत के मालिक सलमान खान हो सकते थे. इस बात का जिक्र खुद सलमान अपने इंटरव्यू में भी कर चुके हैं. सलमान ने बताया जब इस बंगले को खरीदने का ऑफर उन्हें मिला तब उनके पिता सलीम खान ने कहा इतने बड़े घर का क्या करोगे? इसके बाद सलमान ने इस बंगले को खरीदने का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दिया.

शाहरुख ने कब खरीदा मन्नत
साल 1997 में शाहरुख खान अपनी फिल्म यस बॉस की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म के एक गाने बस इतना सा ख्वाब है की शूटिंग के लिए शाहरुख़ एक दिन में कई बार उस बंगले के बाहर से गुजरते थे. उस वक्त बंगले का नाम ‘विला विएना’ हुआ करता था. उन्हें बंगला इतना पसंद आया कि शाहरुख खान ने साल 2001 में उसे खरीद ही लिया. उस वक्त ये बंगला शाहरुख खान के बजट से बाहर था. लेकिन शाहरुख इसे खरीदने का मन बना चुके थे. जब शाहरुख और गौरी ने बंगला खरीदा तब इसकी हालत अच्छी नहीं थी. उस वक्त बंगले को रेनोवेट करने और सजाने के लिए भी शाहरुख के पास पैसे नहीं थे. बावजूद इसके उन्होंने एक डिज़ाइनर को बुलाया लेकिन उसकी फीस काफी ज्यादा थी. किंग खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उस इंटीरियर डेकोरेटर की फीस मेरी एक महीने की कमाई से ज्यादा थी. उसकी फीस सुनकर शाहरुख ने अपनी पत्नी को बंगले की सजावट की जिम्मेदारी सौंप दी. गौरी खान ने मशहूर आर्किटेक्ट डिजाइनर कैफ फकीह के साथ मिलकर मन्नत को मॉर्डन रूप दिया. गौरी और कैफ के बाद बंगले की सजावट की जिम्मेदारी राजीव पारेख को दी गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान ने साल 2001 में सिर्फ 13 करोड़ रुपये में अपना घर मन्नत खरीदा था. साल 2024 तक इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये हो चुकी थी. किंग खान के इस बंगले में 6 फ्लोर, कई बेडरूम और लिविंग एरिया है. इसके अलावा मन्नत में स्वीमिंग पूल, जिम, लाइब्रेरी और पर्सनल ऑडिटोरियम भी है. अब इसमें कुछ और फ्लोर एड किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः इस हफ्ते लगेगा कॉमेडी और एक्शन का तड़का, अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई नई सीरीज और फिल्में
