The French Open 2025: यह मुकाबला फ्रेंच ओपन के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल साबित हुआ, जो 5 घंटे 29 मिनट तक चला. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया.
The French Open 2025: स्पेन के युवा टेनिस सनसनी कार्लोस अल्काराज ने फ्रेंच ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी यानिक सिनर को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-7 (4-7), 6-4, 7-6 (7-3), 7-6 (10-2) से हराया. यह अल्काराज का पांचवां ग्रैंडस्लैम और दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है. 22 वर्षीय अल्काराज ने इससे पहले दो विंबलडन और एक यूएस ओपन खिताब भी जीता है.
फ्रेंच ओपन के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल
यह मुकाबला फ्रेंच ओपन के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल साबित हुआ, जो 5 घंटे 29 मिनट तक चला. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. तीन सेटों का फैसला टाईब्रेकर से हुआ. सिनर पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन खिताब जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया.
सिनर की शानदार शुरुआत
मैच की शुरुआत में सिनर ने दबदबा बनाया. पहले सेट को उन्होंने आसानी से 6-4 से जीता. दूसरे सेट में अल्काराज ने वापसी की कोशिश की, लेकिन सिनर ने टाईब्रेकर में 7-4 से जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली. सिनर का आक्रामक खेल और शानदार सर्विस अल्काराज के लिए चुनौती बन रही थी.
अल्काराज की जबरदस्त वापसी
तीसरे सेट में अल्काराज ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए जोरदार वापसी की और 6-4 से सेट जीतकर मैच में जान फूंक दी. चौथे सेट में सिनर ने फिर बढ़त बनाई और अल्काराज हार के कगार पर पहुंच गए. लेकिन स्पेनिश खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और तीन मैच प्वाइंट बचाकर सेट को टाईब्रेकर में ले गए, जहां उन्होंने 7-3 से जीत दर्ज की. अब मुकाबला निर्णायक सेट में पहुंच गया.
निर्णायक सेट में अल्काराज की जीत
पांचवां सेट सुपर टाईब्रेकर तक खिंचा, जहां पहले 10 अंक हासिल करने वाले को जीत मिलनी थी. अल्काराज ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 10-2 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ अल्काराज का इस सीजन का क्ले कोर्ट रिकॉर्ड 22-1 हो गया. उन्होंने सिनर के खिलाफ लगातार पांचवीं और कुल आठवीं जीत हासिल की.
अल्काराज का ऐतिहासिक प्रदर्शन
22 साल की उम्र में अल्काराज ने टेनिस जगत में अपनी बादशाहत कायम की है. उनके इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वे भविष्य के टेनिस सुपरस्टार हैं. दूसरी ओर, सिनर के लिए यह हार निराशाजनक रही, लेकिन उनका शानदार खेल भविष्य में और सफलताओं का संकेत देता है.
ये भी पढ़ें..मेस्सी फैंस के लिए खुशखबरी! इंडिया आने वाले हैं Lionel Messi, जानें कब और कहां आएंगे
