Home मनोरंजन Animal का बाप है Kill का टीजर, ट्रेन में हुए जबरदस्त एक्शन की देखें एक झलक

Animal का बाप है Kill का टीजर, ट्रेन में हुए जबरदस्त एक्शन की देखें एक झलक

by Preeti Pal
0 comment
Animal का बाप है Kill का टीजर, ट्रेन में हुए जबरदस्त एक्शन की देखें एक झलक

Kill Teaser: लक्ष्य लालवानी (laksh lalwani) की फिल्म ‘किल’ (Kill) का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. टीजर में क्या खास है इस बारे में जानते हैं.

05 April, 2024

Kill Teaser: करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘किल’ को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है. अपनी डेब्यू फिल्म में लक्ष्य लालवानी (laksh lalwani) खूंखार अवतार में दिखाई देंगे. टीजर इतना खतरनाक है कि आपको रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी इसके सामने फीकी लगेगी. ट्रेन में हुई जबरदस्त मारधाड़ को कमजोर दिल वाले नहीं देख पाएंगे.

Kill Teaser

‘किल’ के टीजर की शुरुआत होती है एक आवाज के साथ- ‘नमस्कार! कृपया यात्रा के लिए तैयार हो जाएगी. आपकी यात्रा सुखद, सुरक्षित और मंगलमय रहे.’ इसके बाद ट्रेन में मौजूद लोगों के बीच जबरदस्त फाइट शुरू हो जाती है. एक्शन सीन बहुत ही शानदार तरीके से शूट किए गए हैं. निखिल नागेश भट्ट ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. टीजर देखने के बाद ‘किल’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट दिख रही है. अब दर्शक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.

Kill Release Date

क्राइम-थ्रिलर ‘किल’ में लक्ष्य लालवानी के अलावा तान्या मानिकतला और राघव जुयाल भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट ने आयशा सईद के साथ किल की कहानी लिखी है. लक्ष्य टीवी की दुनिया के जानें-मानें एक्टर हैं. उन्होंने टीवी शो ‘पोरस’ में लीड रोल प्ले किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्य लालवानी ने करण जौहर के साथ 3 फिल्मों की डील साइन की है और ‘किल’ इनमें से पहली मूवी है. फिल्म ‘किल’ 5 जुलाई 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें : मनोरंजन की ताज़ा खबरें, एंटरटेनमेंट मूवी न्यूज़ और बॉलीवुड सिनेमा अपडेट्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?